Bihar By Election 2021 Tarapur : तारापुर में तेजस्वी का ‘तेज’ प्रचार, ललन सिंह बोले- RJD सिर्फ एक परिवार की पार्टी

PATNA (MR) : बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए राजद और जदयू ने आज रविवार से तूफानी ताकत झोंक दी है। आरजेडी की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तीन दिनों के दौरे पर तारापुर पहुंचे। उन्होंने असरगंज से अपना प्रचार शुरू किया। वे 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को तारापुर में ही रहेंगे। दूसरी ओर, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज ही कहा कि आरजेडी सिर्फ और सिर्फ एक परिवार की पार्टी है। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार की देर रात असरगंज पहुंचे। तीन बजे सुबह तक तारापुर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक की और आगे की रणनीति बनाई। उन्होंने असरगंज से अपनी रैली शुरू की। वे मंगलवार तक गांव-गांव घूम लेंगे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में दो जगहों पर उपचुनाव हो रहा है, जो चार साल के कार्यकाल का है. आरजेडी के पक्ष में सभी लोग गोलबंद हो जाइये। लालटेन छाप पर बटन दबाकर आरजेडी उम्मीदवार को विजयी बनाइये और लालू यादव के हाथों को मजबूत कीजिये. तेजस्वी आज असरगंज के अलावा तारापुर के भी कई गांवों का दौरा किया। वे हवेली खड़गपुर, संग्रामपुर व टेटिया बंबर के गांव भी जाएंगे। उन्होंने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा। 

दूसरी ओर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तेजस्वी यादव समेत आरजेडी पर तंज कसा। लालू परिवार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि आरजेडी सिर्फ और सिर्फ एक परिवार की पार्टी है। उन्होंने उपचुनाव में जेडीयू की जीत का दावा किया। उन्होंने राजद और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव रोजगार का मुद्दा बना रहे हैं। पहले यह बता दें कि नौवीं पास आदमी से रोजगार की क्या उम्मीद की जा सकती है। दोनों भाइयों के बीच राजद में चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि यह आरजेडी परिवार का अंदरूनी मामला है। इस मामले में जेडीयू को कोई लेना-देना नहीं है। उधर बीजेपी के कद्दावर नेता व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी तारापुर में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। कल वे हवेली खड़गपुर और टेटिया बंबर गए थे। उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार के लिए वोट मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *