Petrol Price Hike : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर सीएम नीतीश कुमार ने भी जताई चिंता, कहा- कम दाम किसे नहीं अच्छा लगता

PATNA (MR) : पेट्रोल-डीजल के कम दाम किसे अच्छा नहीं लगता है। कम दाम तो होना ही चाहिए। यह कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का। मीडिया के सवाल के जवाब पर उन्होंने माना कि पेट्रोल व डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं. बता दें कि मंगलवार को पटना में पेट्रोल लगभग 92 रुपये होने को है। जबकि डीजल की कीमत भी प्रति लीटर 84 रुपये से अधिक हो गई है.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा के आवास पर मां सरस्वती की पूजा कर निकल रहे थे, तभी उन्हें मीडिया ने घेरा। उनके साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। इसी दौरान पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर मीडिया ने सवाल दागा। तब नीतीश कुमार ने कहा, निश्चित रूप से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। उन्होंने यह भी कहा, लेकिन दाम कम होना चाहिए। उन्होंने मीडिया से ही सवाल दागते हुए कहा कि दाम कम होना भला किसे नहीं अच्छा लगता है। लेकिन अभी तो दोनों का दाम बढ़ा हुआ है।

गौरतलब है कि पिछले आठ दिनों से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़े देखे तो पाते हैं कि पेट्रोल की कीमत में एक हफ्ता में तीन से चार रुपये का इजाफा हो गया है। इसे लेकर सियासत भी बिहार में तेज है। विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *