PATNA (MR) : पंचायती राज का सपना साकार करने के लिए पंच-सरपंच का पटना में लगेगा जमावड़ा। 7 अगस्त को बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ की ओर से आयोजित महाबैठक में पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम चीफ गेस्ट होंगे। विधायक संरक्षक नीतू सिंह भी मौजूद रहेंगी। बैठक पटना मुख्यालय स्थित बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार पटना में होगी।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने बताया कि वर्ष 2006 से बिहार में ग्राम कचहरी विधिवत संचालित है। प्रतिवर्ष लाखों मुकदमे हमारे निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच तथा पंच नियमानुसार न्यायपीठ के माध्यम से निष्पादित करते आ रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष लाभ राज्य की 80% आबादी के साथ साथ ही न्यायालयों और शासन प्रशासन को मिलता रहा है।
उन्होंने कहा कि इन सबके बाद भी पंच-सरपंच को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलती है। ऐसे में वर्तमान मंत्री से आस जगी है। उनसे बिंदुवार कई मुद्दों पर पहले भी बात हुई है। वे ग्राम कचहरी के लिए कुछ नया करना चाहते हैं। 7 अगस्त को होने वाली बैठक में सभी 38 जिलों के जिलाध्यक्ष, संयोजक, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यगण शिरकत करेंगे।