गली के सितारे 14 : बिहार के लाडले ने गूगल की गलती क्या पकड़ ली, जानिए सच्चाई; अमेरिका भी हैरान

PATNA / BEGUSARAI (MR) : बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है ऋतुराज। वह शुक्रवार (4 फरवरी) को दिनभर सोशल मीडिया पर छाया रहा। उसकी खबर-फोटो वायरल होते रहे। सूबे के अच्छे-अच्छे लोग उसकी खबर को शेयर करते रहे। WhatsApp पर भी फॉरवर्ड यह खबर लगातार फॉरवर्ड हो रही थी। लेकिन सच्चाई जानने की फुर्सत किसी के पास नहीं थी। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर बेगूसराय के मुंगेरीगंज निवासी राकेश चौधरी के बेटे ऋतुराज की एक खबर अचानक वायरल हो गयी। वायरल हो रही खबर के अनुसार ऋतुराज चौधरी के बारे में कहा गया कि उसने गूगल में बग खोज लिया है। इसके पहले उन्होंने अन्य तीन कंपनियों की वेबसाइट पर भी बग ढूढने का दावा किया है। 

वायरल खबर में यह भी कहा गया कि ऋतुराज को लेकर गूगल कंपनी में आपात बैठक हुई और उसे तुरंत अमेरिका बुलाया गया। उसे करोड़ों रुपये के पैकेज पर नौकरी पर रख ली है। ऋतुराज की इस ख़ोज पर अमेरिका भी सन्न है। लेकिन हकीकत में अमेरिका नहीं, बल्कि घरवाले और खुद ऋतुराज सन्न हो गया। 

ऋतुराज को तो पता ही नहीं था कि वह अमेरिका जा रहा है। इस संबंध में ऋतुराज के पिता राकेश चौधरी ने सोशल मीडिया में चल रही खबरों को गलत बताया। राकेश चौधरी ने बताया कि अभी ऋतुराज द्वारा भेजे गये बग पर काम चल रहा है। लेकिन अमेरिका से बुलावा नहीं आया है और ना ही ऋतुराज अमेरिका गया है। उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह फेक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *