PATNA (MR) : बिहार की बेटियां आज हर सेक्टर में नाम कमा रही हैं। गीत-संगीत, आकाश-पाताल, सब जगह अपना दबदबा बना रही है। लेकिन, इस बार तो तीन सगी बहनों ने एक साथ बाजी मारी है। ये तीनों बहनें बिहार के बेगूसराय की हैं। बखरी की रहने वाली ये बहनें Bihar Police PT 2022 में सफलता हासिल की है।
बिहार पुलिस की जिस परीक्षा में करीब साढ़े पांच लाख युवा फेल हो गए, उसमें बेगूसराय के बखरी गांव की रहने वाली तीन बहनों ने एक साथ सफलता हासिल की। इनकी कामयाबी पर पूरा गांव गदगद है। हालांकि, तीनों पहले से ही बिहार पुलिस में ही हैं। लेकिन इस बार इन्हें दारोगा की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
बखरी के सलौना गांव की ये बहनें एक निम्नवर्गीय किसान के घर जन्मी और ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी हैं। गांव के ही स्कूल में शिक्षा ली है। ये किसान फुलेना दास की बेटियां हैं। मां गृहिणी हैं। फुलेना की पांच संतानें हैं, जिनमें चार पुत्रियां और एक पुत्र है। उनके सभी बच्चे ग्रामीण परिवेश में ही पले बढ़े और यहीं शिक्षा ग्रहण की।
बड़ी पुत्री ज्योति कुमारी, दूसरी सोनी कुमारी तथा तीसरी मुन्नी कुमारी ने दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा (Bihar Police SI 2022) पास की है। तीनों की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय सलौना में हुई तथा उच्च विद्यालय शकरपुरा से मैट्रिक, एमबीडीआइ कॉलेज रामपुर बखरी से इंटर एवं यूआर कॉलेज रोसड़ा से स्नातक की डिग्री ली है। ज्योति व उनकी दोनों बहनें फिलहाल बिहार पुलिस सेवा में कार्यरत हैं। ज्योति मोतिहारी और मुन्नी जयनगर में पोस्टेड हैं। वहीं एक बहन पुलिस सेवा में ही सार्जेंट मेजर के पद पर हैं।
सोनी कुमारी और मुन्नी कुमारी ने बताया कि उनके आदर्श माता-पिता हैं। वे सब पिता के साथ सुबह 4 बजे से गांव के ही स्कूल में तैयारी करती थीं। सोनी कुमारी ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने की वजह से ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई जारी रखी थी। ड्यूटी में रहने के बाद भी तीनों बहनों ने अपनी पढ़ाई की और अब दारोगा की परीक्षा पास की है।