जब बिहार के इस मुखिया से रूबरू हुए पीएम मोदी, कोरोना वायरस से लेकर लॉकडाउन तक की ली जानकारी

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कौन नहीं बात करना चाहेगा। हर किसी की दिली ख्वाहिश रहती है कि वे अपने पीएम से बात करे। पीएम भी उनका हाल जानें। यही वजह रही कि जब पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बिहार के जहानाबाद के मुखिया अजय यादव से बात की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पंचायत दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों से बात की! इसी क्रम में उन्होंने मखदुमपुर प्रखंड स्थित धरनई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव से भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में रूबरू हुए।

पीएम मोदी ने मुखिया अजय यादव से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। दोनों के बीच लगभग साढ़े तीन मिनट तक बातचीत हुई। पीएम ने पूछा कि आपके इलाके के लोग भी दूसरे राज्यों में फंसे होंगे, क्या वे घर आना चाह रहे हैं? मुखिया ने बताया, हां, वे आना चाहते थे, लेकिन मैंने कहा कि यदि आप लोग यहां आएंगे तो 14 दिनों तक क्वारंटाइन कर दिये जाएंगे। बेहतर होगा आप लोग वहीं रहें। सुरक्षित रहें।

मुखिया की बात पर मोदी मंद-मंद मुस्कराए। कहा कि क्या वे आपकी बात मानते हैं? जवाब दिया हां सर, बिल्कुल मानते हैं। पीएम ने मुखिया से कहा कि जो लोग बाहर फंंसे हुए हैं, उनसे बात करते रहें। इसके बाद अजय यादव ने लॉकडाउन के बारे में पूरी जानकारी दी क किस तरह उसका पालन किया जा रहा है। इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों के बीच साबुन का वितरण कर उन्हें दो-तीन घंटे पर हाथ धोने की अपील की जा रही है। पीएम मोदी बिहार के इस मुखिया की बात सुन काफी संतुष्ट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *