अरवल। कोरोना संकट में हर कोई अपने स्तर से सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है। आम से लेकर खास तक इसमें लगे हुए हैं। कोरोना संकट से निबटने में बिहार के मुखिया को बड़ी जिम्मेवारी मिली है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुखियाओं से पल-पल की रिपोर्ट लेते हैं।
इसी दायित्व का निर्वहन अरवल प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चौहर पंचायत की मुखिया लीलावती कुमारी भी कर रही हैं। उन्होंने 150 से अधिक लोगों के बीच राशन कार्ड का वितरण कराया। इतना ही नहीं, राशन कार्ड के वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी पालन किया गया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की। कहा कि आपलोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें। फीजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें। खुद को आप घर में रखकर ही इस कोरोना वायरस से बचाव कर सकते हैं। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी भूखा नहीं रहे, इसके लिए सरकार लगातार लगी हुई है। इसी के तहत जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने बताया कि राशन कार्ड बन जाने से कर आ गया है जिसे वितरण कर दिया गया है ।इस मौके पर विकास मित्र सुभाष राम भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here