पंच-सरपंच का शिक्षक दिवस पर हुआ ऐतिहासिक धरना, अब गांधी जयंती पर निकालेगा न्याय यात्रा

PATNA (MR) : बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ के आह्वान पर बिहार के सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों पर ग्राम कचहरी प्रतिनिधि एवं कर्मीगणों ने शिक्षक दिवस पर ऐतिहासिक धरना दिया। यह 11 सूत्री मांगों को लेकर दिया गया। अब संघ की ओर से गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को न्याय यात्रा निकाली जाएगी। ऐतिहासिक धरना के लिए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने सभी को बधाई दी तथा अगले आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने बताया कि पटना समेत बिहार के तमाम जिलों में प्रखंड स्तर पर पंच-सरपंच समेत इसमें शामिल होने वाले लोगों की एकता देखते बन रही थी।

संघ ने सत्ता में शामिल पार्टियों समेत विपक्षी दलों को भी चेतावनी दी है। साथ ही उन नेताओं से अपील की है कि ग्राम कचहरी सर्व सुविधा संपन्नता हेतु राजनेता संघर्ष में सहयोग करें। पंच परमेश्वर का आवाज बनें। अन्यथा लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में वे खामियाजा भुगतने को तैयार रहें। प्रदेश अध्यक्ष अमोद निराला ने कहा कि पंच-सरपंच के प्रखंडस्तरीय धरना में पूरे बिहार लगभग डेढ़ लाख कर्मी शामिल हुए। पूरे सूबे में यह ऐतिहासिक धरना हुआ। 17 वर्षों से संघर्ष के साथ अब हमारे जनप्रतिनिधि पूरी तरह जग गए हैं और एकजुट हैं।

उन्होंने कहा कि 1977 के बाद पहली बार किसी संगठन संघ को इतनी बड़ी सफलता मिली है। शिक्षक दिवस पर आयोजित धरना में प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र प्रेषित किया गया है। राज्य सरकार 30 सितंबर तक सभी प्रस्तावित मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन भितहरबा चंपारण से पंच परमेश्वर न्याय यात्रा रथ निकाल कर प्रतिनिधि पंच, सरपंच, उप सरपंच तथा कर्मीगण प्रत्येक जिले में भ्रमण कर संयुक्त हस्ताक्षर कराकर राजधानी पटना पहुंचेंगे तथा राज्यपाल को सामूहिक इस्तीफा देंगे। इस स्थिति के लिए राज्य सरकार जवाबदेह होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य की 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निवास करती है और उनके ही मतों से पंच-सरपंच जीतकर आते हैं। गांव-समाज में आदि काल से पंच-सरपंच पंच परमेश्वर के रूप में सम्मानित हैं। इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में सरपंचों को मजिस्ट्रेट का पावर, ग्राम कर्मचारियों में अविलंब पुलिस तैनाती, चौकीदार और प्रहरी की स्थायी नियुक्ति, हथकड़ी एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षा जांच NOC, वंशावली, वेतन, भत्ता, पेंशन, सुरक्षा बीमा, MLC चुनाव में मतदाता बनाए जाने सहित धारा 90-122 का शत-प्रतिशत अनुपालन हो प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *