देखें फोटो: कमताैल में घर-घर खाद्य सामग्री बांट रहीं हैं जिप सदस्‍या नीतू देवी

DARBHANGA (MR)। बिहार में लॉकडाउन-4 चल रहा है। सरकार से लेकर प्राइवेट स्‍तर पर लोग प्रवासियों को मदद कर रहे हैं। स्‍थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के दरभंगा स्थित कमतौल की जिला पार्षद नीतू देवी भी गांव के लोगों को सहयोग कर रही हैं। जरूरतमंदों को मास्‍क, साबुन से लेकर खाद्य सामग्री तक बांट रहे हैं।

गांव-गांव में दे रहे सोशल डिस्‍टेंसिंग की जानकारी
जाले प्रखंड के अंतगर्त कमताौल निवासी जिला पार्षद नीतू देवी अपने पति उमेश ठाकुर के साथ गांव-गांव जाकर कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके लिए वे सरकारी फंड का भी इंतजार नहीं किया। जरूरतमंदों को अपने निजी पैसाें से मदद की।

कहती हैं जिला पार्षद नीतू
जिला पार्षद नीतू देवी कहती हैं कि क्षेत्रवासियों के लिए मैं हाथ जोड़ कर प्रार्थना करती हूं कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। जरूरत है सिर्फ सतर्क रहने की। हम सोशल डिस्‍टेंसिंग का जितना पालन करेंगे, उतना ही सुरक्षित रहेंगे। लोग जरूरी पड़ने पर अपने घर से निकले तो पूरी तरह सावधान होकर। मास्‍क जरूर पहनें।

कोरोना वायरस को हराना है
जिला पार्षद नीतू देवी के पति उमेश ठाकुर ने कई मुहल्‍लों में मास्‍क का वितरण कियाा वे कहते हैं कि मास्क बांटने का बस इतना ही मकसद है कि इसके प्रति लोग अलर्ट रहें। कोरोना को हर हाल में हराना है। घर से बाहर निकलें तो मुंह को ढंक कर निकलें। दो गज की दूरी बनाकर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *