PATNA (MR) : Gali Ke Sitare (गली के सितारे) : ये हैं अर्चना पांडेय। राजधानी पटना की हैं। अनिसाबाद में रहती हैं। अर्चना पांडे पटना की पहली महिला कैब ड्राइवर बनी हैं। 34 वर्षीय अर्चना पांडे चार बच्चों की परवरिश करने के लिए प्रोफेशनल ड्राइवर बनीं। उन्होंने पटना में कैब कैप चलाना शुरू किया है।
अर्चना पांडे ने बैंक से लोन लेकर कार खरीदी और खुद ड्राइविंग करने लगी। शुरू में जान-पहचान के लोगों के लिए गाड़ी चलाती थी। धीरे-धीरे लोगों से पहचान बनी तो ट्रैवल एजेंसी के लिए कैब चलाना शुरू कर दिया है। वह कैब से बिहार के सभी जिलों में जा चुकी हैं। महिलाएं इनके साथ जाना अधिक सुरक्षित समझती हैं।
अर्चना पांडे के अनुसार, ‘मैं शुरू से अच्छी ड्राइवर रही हूं। लेकिन, शादी के बाद मेरा यह हुनर कहीं गुम हो गया था। परिवारिक जिम्मेदारियों और बच्चों में ही उनकी दुनिया थी। हमने मसाले का बिजनेस शुरू किया, लेकिन अनुभव की कमी के कारण व्यापार चल नहीं सका। इसके बाद कई कंपनियों में हमने काम किया। उन पैसों से बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही थी। इसलिए अपने हुनर को ही कैरियर के रूप में अपनाना सही समझा।