कुलपति प्रो. आरके सिंह के उत्तम स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु के लिए पूर्ववर्ती छात्रों ने कराया रुद्राभिषेक

PATNA (MR) : पटना के न्यू सचिवालय स्थित नौलक्खा दुर्गा मंदिर में आज मंगलवार को पूर्ववर्ती छात्रों व छात्र नेताओं द्वारा गठित स्वतंत्र संगठन अखिल भारतीय पूर्ववर्ती छात्र समागम के बैनर तले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राकेश कुमार सिंह के उत्तम स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की मंगलकामना को लेकर महादेव का रुद्राभिषेक और मां दुर्गा- देवी की आराधना मुरली मनोहर जोशी एवं अजीत झा के द्वारा कराया गया।

इस मौके पर अखिल भारतीय पूर्ववर्ती छात्र समागम के संस्थापक अध्यक्ष व जदयू युवा नेता कृष्णा पटेल ने बताया कि इन दिनों पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह अस्वस्थ चल रहे हैं। उनका इलाज बीएलके मैक्स अस्पताल दिल्ली में चल रहा है और हार्ट की सफल सर्जरी भी हो चुकी है। हम सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक और मां दुर्गा-देवी की आराधना कर उनके दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की। जल्दी से जल्दी वे अविलंब अपने दायित्वों का निर्वहन में सक्षम हो सकें।

जबसे कुलपति अस्वस्थ हुए हैं, तब से इनके चाहने वालों और विश्वविद्यालय के छात्रों में मायूसी छाई हुई है। इनके बिना पूरा विश्वविद्यालय परिसर अधूरा लग रहा है। इस यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महती योगदान देने वाले कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस, पटना हिंदी विभाग के प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सिंह के प्रति विशेष रूप से मैं अपनी पूरी टीम की ओर से आभार प्रकट करता हूं।

इस कड़ी में गुरु व शिष्य में आपसी सद्भाव, सभ्यता, संस्कृति और संस्कार की परंपरा को कायम रखने और अटूट संबंध स्थापित करने को लेकर अखिल भारतीय पूर्ववर्ती छात्र समागम, बिहार से जुड़े संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा पटेल की अगुवाई में प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत कुमार, अशोक पटेल, प्रदेश महासचिव अभिषेक कुमार पटेल, अजीत पटेल,प्रदेश कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, राज्य संयोजक संजीव कुमार, सदस्य रोहित कुमार यादव, राहुल कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, मनीष सिंह, चंदन कुमार गांधी, राहुल कुमार सहित अन्य लोगों ने कुलपति प्रो. आरके सिंह के उत्तम स्वास्थ्य लाभ को लेकर मंगल कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *