भागलपुर में बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन का शानदार आगाज

BHAGALPUR (MR)। बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन तथा भागलपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में ली-निंग बिहार स्टेट जूनियर अंडर-17 तथा अंदर-19 बालक /बालिका रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता- 2023 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष राजीवकांत मिश्रा, मुख्य अतिथि भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे (आईएएस) ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भागलपुर म्यूनिसिपल कॉपोरेशन के म्यूनिसिपल कमिश्नर डॉ योगेश कुमार सागर भी मौजूद थे। मौके पर भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार आदि मौजूद थे। मैच के मुख्य रेफरी मिथिलेश कुमार हैं जबकि मंच संचालन राजेश नंदन ने किया।

इस मौके पर बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल के.एन जायसवाल और भागलपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ तपन कुमार घोष ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

भागलपुर जिला बैडमिंटन संघ के मानद सचिव तथा बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के इवेंट सेक्रेटरी सत्यजीत सहाय ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 अगस्त तक चलेगी जिसमें बिहार के 114 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि उक्त पांच दिवसीय प्रतियोगिता की समस्त स्पर्धाएं घूरन पीर बाबा स्थित बैडमिंटन परिसर मे खेले जाएंगे तथा इस प्रतियोगिता में 24 जिले की टीमें भाग ले रही हैं ।

उक्त ली-निंग बिहार स्टेट जूनियर अंडर-17 व अंडर-19 बालक/बालिका रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता- 2023 के उद्घाटन सत्र में अंग प्रदेश के कई गणमान्य और खेल प्रेमी नागरिक मौजूद थे जिनमें डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा, नसर आलम, रूप कुमार, नमिता सहाय, विनोद कुमार आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *