Dilip Kumar Death Anniversary : वो न आएंगे पलट कर, देवदास जो ठहरे; भारतीय सिनेमा के पहले महानायक दिलीप कुमार को नमन

MUMBAI (SMR) : भारतीय सिनेमा के पहले महानायक दिलीप कुमार का आज 7 जुलाई को इंतकाल हुआ था। अपनी छह दशक लंबी अभिनय-यात्रा में उन्होंने अभिनय की जिन ऊंचाइयों और गहराइयों को छुआ, वह भारतीय सिनेमा के लिए असाधारण बात थी। साहित्यजगत के सशक्त हस्ताक्षर कवि-लेखक ध्रुव गुप्त ने दिलीप साहब को अपनी लेखनी से श्रद्धांजलि दी है। यह आलेख उनके सोशल मीडिया से अक्षरशः लिया गया है। इसमें उनके निजी विचार हैं। 

पिछले साल आज ही के दिन हिंदी और भारतीय सिनेमा के भी पहले महानायक दिलीप कुमार के इंतकाल के साथ हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की आखिरी कड़ी टूटी थी। पिछली सदी के चौथे दशक में दिलीप कुमार का उदय भारतीय सिनेमा की ऐसी घटना थी, जिसने हिंदी सिनेमा की दशा और दिशा ही बदल दी थी। अति नाटकीयता के उस दौर में वे पहले अभिनेता थे, जिन्होंने साबित किया कि बगैर शारीरिक हावभाव और संवादों के सिर्फ चेहरे की भंगिमाओं, आंखों और यहां तक कि ख़ामोशी से भी अभिनय किया जा सकता है। 

अभिनय का वह अंदाज़ चौतरफा शोर में  बहुत आहिस्ता-आहिस्ता उठता एक मर्मभेदी मौन जैसा था, जो पूरे भारतीय उपमहाद्वीप को अपने साथ बहा ले गया। अपनी छह दशक लंबी अभिनय-यात्रा में उन्होंने अभिनय की जिन ऊंचाइयों और गहराइयों को छुआ, वह भारतीय सिनेमा के लिए असाधारण बात थी। सत्यजीत राय ने उन्हें  ‘द अल्टीमेट मेथड एक्टर’ की संज्ञा दी थी। 

हिंदी सिनेमा के तीन महानायकों में जहां राज कपूर को प्रेम के भोलेपन के लिए और देव आनंद को प्रेम की शरारतों के लिए जाना जाता है, वहीं दिलीप कुमार के हिस्से में प्रेम की व्यथा आई थी। इस व्यथा की अभिव्यक्ति का उनका तरीका कुछ ऐसा था कि दर्शकों को उस व्यथा में भी एक ग्लैमर नज़र आने लगा था। इस अर्थ में दिलीप कुमार पहले अभिनेता थे, जिन्होंने प्रेम की असफलता की पीड़ा को स्वीकार्यता दिलाई। ‘देवदास’ उस पीड़ा का शिखर था। 

भारतीय सिनेमा के इस सबसे बड़े अभिनेता के जाने के बाद सिनेमा ही नहीं, उनकी फिल्मों में अभिनय के विभिन्न आयाम देखने और महसूस करने वाली पीढ़ी के लोग भी भावनात्मक तौर पर दरिद्र हुए हैं। आज भी उदासी जैसे मर्ज़ की थेरेपी लेनी हो तो हमारे लिए दिलीप साहब की फिल्मों से बेहतर और कारगर कोई और नर्सिंग होम नहीं। खिराज़-ए-अक़ीदत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *