मदरसा को बदनाम करने की साजिश, चार राज्यों के सम्मेलन में बोले अमीर-ए-शरीयत

PATNA (AJIT) : बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल का मदरसा सम्मेलन इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ में रविवार 6 नवंबर को संपन हुआ। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए इमारत ए शरिया के अमीर-ए-शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा कि आज देश के विभिन्न राज्यों में मदरसा को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। 

इतना ही नहीं, बहुत से मदरसे को बदनाम कर उसकी जांच कराई जा रही है और कहीं मदरसा को तोड़ा भी जा रहा है। ऐसी स्थिति में हम सब को मदरसा को बदनाम होने से बचाने के लिए कानून का पालन करना होगा। इस सम्मेलन में चार राज्यों के प्रतिनिधि उल्लेमा दीन शामिल हुए और उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में मदरसों के प्रति सरकार के रवैये पर गंभीर चिंता जतायी। 

मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा कि जिस तरह देखने को मिल रहा है कि कई राज्यों में मदरसा पर हमला करते हुए उससे बुलडोजर से तोड़ दिया जा रहा। कहीं जांच कराई जा रही है और कहीं मदरसा को जबरन बंद कराया जा रहा है। यह नाइंसाफी है। मदरसा शिक्षा का एक साधन है। 

उन्होंने मदरसा के उल्लेमाओं से कहा कि हमें मदरसा को जिंदा रखने के लिए कानून का पालन पूरी तरह करना होगा। मसलन, मदरसा की जमीन के तमाम कागजात, भवन का नक्शा, आमदनी का पूरा लेखा-जोखा के साथ दी जाने वाली शिक्षा का सिलेबस आदि सब कुछ ठीक रखना होगा।  

उन्होंने यह भी कहा कि आमदनी और खर्च का ऑडिट प्रत्येक साल करना होगा, ताकि कोई हमें आने वाली राशि और उसके खर्च पर प्रश्न चिह्न ना लगा सके। इसके साथ ही मदरसा के जिम्मेवारी उठानेवालों को समाज निर्माण में भी अहम भूमिका निभानी होगी। मदरसा के उद्देश्य को लोगों को बताना होगा। सम्मेलन में उल्लेमा-ए-दीन ने कहा कि हम अगर कानून का पूरी तरह पालन कर मदरसा चलायेंगे और शिक्षा देने का कार्य करेंगे तो दिक्कत नहीं होगी। लेकिन  इस के लिए इमारत ए शरिया के बताये रास्ते पर चलना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *