PATNA (MR) : आनंद मोहन और लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की सगाई सोमवार की देर रात राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्थित होटल औरम में हुई। इस रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, विजय चौधरी, लेसी सिंह, सम्राट चौधरी, पप्पू यादव समेत कई सांसद और विधायक शामिल हुए। आनंद मोहन की बेटी सुरभि और होने वाले दामाद को सभी ने आशीर्वाद दिया।
रिंग सेरेमनी की देखें 15 तस्वीरें