आनंद मोहन की बेटी की सगाई में पहुंचे दिग्गज सियासी सितारे, नीतीश-तेजस्वी भी, देखें 15 प्रमुख तस्वीरें

PATNA (MR) : आनंद मोहन और लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की सगाई सोमवार की देर रात राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्थित होटल औरम में हुई। इस रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, विजय चौधरी, लेसी सिंह, सम्राट चौधरी, पप्पू यादव समेत कई सांसद और विधायक शामिल हुए। आनंद मोहन की बेटी सुरभि और होने वाले दामाद को सभी ने आशीर्वाद दिया। 

रिंग सेरेमनी की देखें 15 तस्वीरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे आशीर्वाद देने।
सुरभि आनंद को आशीर्वाद देते उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव।
विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी आशीर्वाद देने पहुंचे।
नए जोड़े को गुलदस्ता सौंपते जाप सुप्रीमो पप्पू यादव।
आनंद मोहन के साथ पप्पू यादव।
आनंद मोहन से गर्मजोशी से मिलते सम्राट चौधरी।
आनंद मोहन ने पप्पू यादव का काफी आत्मीयता से किया स्वागत।
पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू व अन्य।
बेटी सुरभि को आशीर्वाद देते पिता आनंद मोहन और माँ लवली आनंद। साथ में दोनों भाई।
रिंग सेरेमनी में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर।
आनंद मोहन और लवली आनंद।
अपनी माँ के साथ आनंद मोहन।
गेस्ट का स्वागत करते आनंद मोहन।
रिंग सेरेमनी में नये जोड़े को आशीर्वाद देते नीतीशतेजस्वी समेत अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *