CHAPARA (MR)। बिहार के छपरा (सारण) में काफी दिनों से खींचतान के बाद आखिर जिला परिषद की कुर्सी चली गई। मंगलवार 16 जून को जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। जिप सभागार में हुई विशेष बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 27 वोट पड़े, जबकि विरोध में केवल तीन सदस्यों ने वोटिंग की। सूत्रों के अनुसार अब नए जिप उपाध्यक्ष निर्वाचित किए जाएंगे। इसके लिए चुनावी प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि छपरा जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय के खिलाफ 26 पार्षदों ने मई माह में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन दिया था। इस पर जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण ने अविश्वास प्रस्ताव की तारीख 16 जून निर्धारित की थी।

बताया जाता है कि जिप अध्यक्ष मीना अरुण की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह डीडीसी अमित कुमार ने किया। इसमें सुनील राय के खिलाफ एकतरफा वोटिंग हुई। इसमें सुनील राय के पक्ष में सिर्फ तीन लोगों ने मतदान किया, जबकि विरोध में 27 लोगों ने वोटिंग की। बता दें कि कुल 46 सदस्य छपरा जिला परिषद में हैं, जिनमें से 30 सदस्यों ने वोटिंग में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here