Bihar Budget 2025 : सम्राट चौधरी आज दूसरी बार पेश करेंगे बिहार बजट; रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, बिजली पर होगा फोकस

PATNA (RAJESH THAKUR) : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री सम्राट चौधरी आज सोमवार 3 मार्च को अपना दूसरा बजट पेश करेंगे। बिहार बजट 2025-26 में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, बिजली पर फोकस होगा। 2024 में उन्होंने पिछला बजट 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ का पेश किया था, इसलिए उम्मीद है कि इस बार के बजट में लगभग 20% का इजाफा हो सकता है। ऐसे में इस बार का बजट 3 लाख 20 हजार करोड़ के आसपास हो सकता है। 12 लाख नौकरी की घोषणा के साथ ही प्रगति यात्रा में विकास योजनाओं के लिए 50 हजार करोड़ से अधिक का ऐलान किया गया है। इससे बजट की अनुमानित राशि बढ़ सकती है।

चुनावी साल की वजह से बिहार की जनता को बहुत से क्षेत्रों में राहत की भी उम्मीद है। बिजली में सब्सिडी के अलावा वृद्धा और महिलाओं की पेंशन राशि में भी बढ़ोत्तरी किये जाने की उम्मीद है। विधानमंडल के तय कार्यक्रम के अनुसार भोजनावकाश के पहले प्रश्नोत्तर काल होगा। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सह वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री सम्राट चौधरी दोनों सदनों में बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने कं बाद उप मुख्यमंत्री बजट के प्रावधानों की पूरी जानकारी मीडिया को देंगे। बजट पेश करने की प्रक्रिया के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पेश करेंगे। धन्यवाद प्रस्ताव पर दो दिन यथा सोमवार और मंगलवार को चर्चा होगी। अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों तक चले विमर्श का जवाब देंगे।

आर्थिक विशेषज्ञ की मानें तो बिहार में 8 माह के बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावी साल होने की वजह से कई सेक्टरों पर बिहार सरकार की नजर है। विकास योजनाओं समेत जनहित से जुड़े कई वायदे किये जाने हैं। नीतीश सरकार ने 94 लाख गरीब परिवारों को 200000 रुपये देने की भी घोषणा कर रखी है। लोगों को बिजली में भी सब्सिडी मिलने की उम्मीद है, ताकि महंगाई को कुछ हद तक कम किया जा सके। संभव है कि गरीब-गुरबों को कुछ यूनिट बिजली फ्री भी मिले। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार बिजली को जीरो टॉलरेंस पर ले जाना चाहती है।

दरअसल, बिहार में रोजगार और महंगाई अभी प्रमुख मुद्दा है। विभिन्न सेक्टरों में 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा सरकार ने कर रखी है। कल भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने द्वितीय सक्षमता उत्तीर्ण होने वाले 59 हजार से अधिक विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। इसके अलावा जनता को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर भी केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार लगातार काम कर रही है। टीआरए-4 के तहत 80000 से अधिक शिक्षकों की अभी और नियुक्ति होनी है। इतना ही नहीं, 2 लाख से अधिक और नौकरी इसी साल चुनाव से पहले नीतीश सरकार देने वाली है। इसके साथ ही 10 लाख लोगों को रोजगार भी आने वाले समय में बिहार सरकार देगी। महिला सशक्तिकरण, सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली, हर घर नल जल, हर खेत को पानी, पर्यावरण संरक्षण आदि योजनाएं भी सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पहली बार पिछले साल 2024-25 का बजट पेश किया था। तब 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। उस समय शिक्षा का बजट 52639.03 करोड़ रुपए का रखा गया था। इसी तरह, परिवहन और संचार का बजट 46,729 करोड़ का था। सात निश्चय-2 के लिए 5040 करोड़, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 700 करोड़ की राशि देने का प्रावधान किया गया था। पर्यटन के क्षेत्र में निवेश पर सब्सिडी देने का फैसला लिया गया था. इसके तहत 10 करोड़ रुपये तक के निवेश पर 30% तक की सब्सिडी, 50 करोड़ और उससे अधिक के निवेश पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी देने की घोषणा हुई थी।

बहरहाल, बजट 2025-26 से बिहार की जनता के साथ ही यहां के उद्योगपतियों और अर्थशास्त्रियों को भी काफी उम्मीद है। सामाजिक सुरक्षा के तहत 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपए देना है। इसके लिए आने वाले 5 साल तक प्रति वर्ष 30 हजार करोड़ की व्यवस्था करनी होगी। फ्री बिजली और सब्सिडी में अभी सरकार लगभग साढ़े 15 हजार करोड़ खर्च कर रही है। इस बार इसमें और अधिक इजाफे की संभावना है। रोजगार और नौकरी अभी सरकार के लिए बड़ा मुद्दा है। इसमें लगभग 9 लाख नौकरी और 24 लाख रोजगार सरकार दे चुकी है। चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी और 34 लाख रोजगार देने का वादा है। इसमें भी सरकार को बड़ी राशि की व्यवस्था करनी होगी। पिछले साल 21% के आसपास राशि शिक्षा के लिए थी। महिला सशक्तिकरण, कृषि, स्वास्थ्य, सड़क के साथ ही विधि-व्यवस्था पर भी सरकार का फोकस होगा।