Bihar Budget 2025 : बिहार बजट के ठीक पहले तेजस्वी यादव की बड़ी डिमांड, सरकार ये सब करे

PATNA (MR) : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी कल 3 मार्च को बजट पेश करेंगे। इसे लेकर राज्य के हर वर्ग में उत्सुकता है। सियासी गलियारे में भी हलचल है। बजट कैसा हो, इस पर भी राजनेताओं से लेकर अर्थशास्त्रियों तक के सलाह और विचार आ रहे हैं। वहीं बिहार बजट के ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से बड़ी डिमांड कर दी है। खासकर पेंशन पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पेंशन को बढ़ाइए, चाहे तो वह उनकी ‘माई बहन सम्मान योजना’ की कॉपी कर सकते हैं।

तेजस्वी ने 2 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नीतीश कुमार 𝟐𝟎 साल से मुख्यमंत्री हैं। इन्होंने सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, और निशक्तजनों की पेंशन नहीं बढ़ायी है। इनका पेंशन बढ़ाना तो दूर वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को 𝟒-𝟓 महीनों तक पेंशन नहीं देते। क्या भ्रष्ट नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों ने लूट कर सरकार का खजाना खाली कर दिया है, जो आप समय पर पेंशन नहीं दे पा रहे है?

उन्होंने अपनी मांगों की सूची जारी करते हुए यह भी कटाक्ष किया है कि तेजस्वी आगे-आगे है और यह सरकार पीछे-पीछे। एनडीए सरकार हमारी सारी घोषणाओं और योजनाओं की कॉपी करती है। आप कुछ भी करो तेजस्वी ने जो लकीर खींची है, आपको उसे ही फॉलो करना पड़ेगा, क्योंकि आपके पास ना कोई नयी दृष्टि है, ना रोड मैप और ना ही ब्लूप्रिंट है।

तेजस्वी यादव की बजट को लेकर ये मांगें

  • हमारी सरकार से माँग है कि वृद्धजन पेंशन योजना में वृद्धजनों की मासिक पेंशन को 𝟒𝟎𝟎₹ से बढ़ाकर 𝟏𝟓𝟎𝟎₹ किया जाए। बिहार में लालू प्रसाद जी ने मुख्यमंत्री बनने पर प्रथम बार वृद्धों की पेंशन 𝟑𝟎₹ से बढ़ाकर 𝟏𝟎𝟎₹ प्रतिमाह की थी। दिव्यांग पेंशन योजना में दिव्यांगो को 𝟒𝟎𝟎₹ से बढ़ाकर 𝟏𝟓𝟎𝟎₹ दिया जाए।
  • बिहार की महिलाएं गरीबी और अभाव में जी रही है। हमारी माँग है महिलाओं को प्रतिमाह 𝟐𝟓𝟎𝟎₹ सीधे उनके खाते में दिया जाए। ताकि वो अपने और बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल कर सके।
  • आप चाहे तो हमारी ‘माई बहिन मान योजना’ की कॉपी कर सकते है।
  • तेजस्वी आपको इतना मजबूर और लाचार कर देगा कि आपको आधी आबादी हमारी मातृ शक्ति के लिए ऐसी योजना शुरू करनी ही होगी।
  • आपको महिलाओं को प्रति माह 𝟐𝟓𝟎𝟎₹ देने होंगे।
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन अन्तर्गत विधवा माताओं बहनों की पेंशन को भी 𝟒𝟎𝟎₹ से बढ़ाकर 𝟏𝟓𝟎𝟎₹ दिया जाए।
  • बढ़ते बिजली बिल से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार त्रस्त है, इस बजट में हमारी माँग है कि 𝟐𝟎𝟎 यूनिट फ्री बिजली की जाए। किसानों को सस्ती दर पर बिजली प्रदान की जाए।
  • हमारे सरकार से हटने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया रुक गयी है। हमने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री से 𝟏𝟎 लाख नौकरी दिलाने की बात कहलवाई थी। उसे बिना आँकड़ों की बाज़ीगिरी के यथाशीघ्र पूरा किया जाए।
  • हमारी सरकार में हुए जातिगत सर्वे के आधार पर चिह्नित 𝟗𝟒 लाख गरीब परिवार जिनकी मासिक आय 𝟔𝟎𝟎𝟎₹ से कम है उनको हमने 𝟐 लाख रुपए देने की योजना शुरू की थी लेकिन अब तक उस योजना का क्रियान्वयन नहीं हुआ? एक साल में कितने परिवारों को इस सरकार में मदद की? उन ग़रीबों को क्यों भूल गयी सरकार?
  • भूमिहीनों को ज़मीन क्यों नहीं दी जा रही है?