बिहार में शुरू हुई मंदिरों में पूजा तो मस्जिदों में इबादत… सीएम नीतीश ने दिए ये निर्देश

PATNA (MR)। बिहार में अनलॉक-1 में सोमवार से नई गाइडलाइन के बाद धार्मिक स्‍थल, रेस्‍टोरेंट, होटल व मॉल खोल दिये गए हैं। पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में फीजिकल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान दर्शन लोग करने लगे हैं। हालांकि, प्रसाद चढ़ाने और घंटा बजाने पर रोक है। दर्शन के वक्‍त मास्‍क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है।

वहीं, सेनेटाइज करने के बाद जामा मस्जिद में भी फीजिकल डिस्‍टेंसिंग के अनुसार इबादत शुरू हो गई। अजान भी दी गई। उधर, सीएम नीतीश ने लोगों को सतर्क कर दिया है। अफसरों को क्राउडेड एरिया में अधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें।

मंदिरों के लिए ये हैं नियम
1. मंदिरों में घंटी बजाने और मूर्ति छूने पर रोक।
2. पटना के महावीर मंदिर में अल्‍फाबेट सिस्‍टम से एंट्री।
3. हाथों से प्रसाद या जल देने पर रोक।
4. मंदिरों में सामूहिक अनुष्ठान पर बैन।
5. 65 प्‍लस के बुजुर्ग के अलावा गर्भवती को धार्मिक स्‍थलों पर नहीं जाने की सलाह।
6. फीजिकल डिस्‍टेंसिंग के तहत 6 फीट की रखें दूरी।
7. मास्क व सैनिटाइज़र का प्रयोग अनिवार्य।
8. आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में अनिवार्य रूप से रहे।
9. स्‍थल पर साबुन से हाथ धोने का इंतजाम रहे।
10. जूते-चप्पल गाड़ी में ही उतार लें।
11. प्रार्थना/इबादत के लिए घर से चटाई लेकर जाएं।

पटना के महावीर मंदिर में लागू अल्‍फाबेट सिस्‍टम
1. दोपहर एक से दो बजे के बीच – ए, बी, सी, डी, ई अक्षर नाम वाले आएंगे।
2. दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच – एफ, जी, एच, आई, जे अक्षर नाम वाले आएंगे।
3. दोपहर तीन से चार बजे तक – के, एल, एम,एन, ओ वाले आएंगे।
4. शाम चार बजे से पांच बजे तक – पी, क्यू, आर एस, टी वाले लोग आएंगे।
5. शाम पांच बजे से छह बजे तक – यू, वी, डब्लू, एक्स, वाई, जेड नाम वाले भक्त मंदिर में आकर दर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *