बिहार में घूस लेते मुडाहीड पंचायत के मुखिया व प्रतिनिधि गिरफ्तार, जलापूर्ति योजना के नाम पर ले रहा था 16 हजार

PATNA (MR)। बिहार में घूस लेते इस बार मुखिया गिरफ्तार हुआ है। पश्चिमी चंपारण जिला के पिपरासी प्रखंड का मामला है। सोमवार को निगरानी की टीम ने मुखिया समेत दो लोगों को घूस लेते हुए दबोचा है। बताया जाता है कि मुडाहीड पंचयत के मुखिया नरसिंह बैठा जलापूर्ति के नाम पर घूस में 16 हजार रुपये ले रहा था। तभी निगरानी ने दबोचा। उसके साथ मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान को भी पकड़ा है।

मिल रही जानकारी के अनुसार, मुडाहीड पंचायत के मुखिया नरसिंह बैठा ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लेकर घूस मांग रहा था। दरअसल, पंचायत के वार्ड नंबर पांच में नल जल योजना के तहत काम चल रहा था। मुखिया ने इसके लिए योजना मद से 16 हजार रुपये की मांग की थी।

योजना मद से 16 हजार रुपये मांगे जाने की शिकायत वार्ड मेंबर किसनावती देवी के पति नंदलाल पंडित ने निगरानी टीम से की थी। निगरानी टीम के अधिकारी सोमवार को सादे ड्रेस में प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए। घूस में मिली रकम के साथ मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, निगरानी टीम दोनों को गिरफ्तार कर पटना ला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *