PATNA (MR) : बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण की मतगणना आज बुधवार की सुबह से ही चल रही है। कल गुरुवार को भी कुछ पदों की गिनती चलेगी। इस बार के रिजल्ट में भी ढेर उलटफेर देखने को मिला है। कई चौंकाने वाले रिजल्ट भी सामने आए। इसी तरह का रिजल्ट भोजपुर में भी देखने को मिला। चांदी की परिधि गुप्ता ने जिला परिषद की सीट पर जीत हासिल की। 

भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड से कोइलवर दक्षिण के ब्लॉक संख्या 30 से जिला परिषद सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रही 24 साल की युवा उम्मीदवार परिधि गुप्ता जीत गयी हैं। परिधि को 11870 वोट मिले हैं, वहीं दूसरे स्थान पर अंजू कुमारी रहीं। उन्हें 7151 वोट मिले हैं। 4719 वोट से जीत हासिल करने वाली परिधि कोइलवर के चांदी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता प्रदीप कुमार गुप्ता रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं और फिलहाल वाराणसी में पोस्टेड हैं। उनकी मां रेखा देवी पहले जगदीशपुर से जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं। 

परिधि ने तमिलनाडु से एमबीए (MBA) किया है। इसके बाद उन्होंने 2018 में नीदरलैंड की एक कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के पद पर काम किया। वह बायजु (BYJU) में भी एसोसिएट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। अब लाखों रुपए के पैकेज छोड़कर गांव की राजनीति में उतरी हैं। परिधि ने पूरे कोईलवर प्रखंड में अपनी मां के साथ घूम-घूम कर लोगों से जनसंपर्क किया है। 

परिधि कहती हैं- ‘मैं पंचायत से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के इरादे से चुनाव में उतरी। जिला स्तर से जुड़ी कोई भी प्रॉब्लम हो, चाहे वह शिक्षा से जुड़ी हो या कृषि अथवा हॉस्पिटल से जुड़ी हो, उन्हें दूर करना मेरा फर्ज भी है और दायित्व भी। मैं लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी। जो क्षेत्र की स्थिति है, उसे और विकास की जरूरत है। इसमें मेरी मां ने बहुत सहायता की है। अब मैं सहायता करूंगी। यह मेरी नहीं, जनता की जीत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here