WhatsApp-Facebook Down : वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम रात भर रहा ठप, जानें कारण

DELHI (SMR) : एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 6 घंटे बंद रहने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ने ऑनलाइन वापसी शुरू कर दी है, तकनीकी सुधार की प्रक्रिया अभी भी जारी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में अचानक काम करना बंद कर दिया था। यह समस्या सोमवार रात करीब 9.15 बजे सामने आई। तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के भारत समेत पूरी दुनिया में अरबों यूजर हैं। इसके बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। आउटेज के बाद से फेसबुक के शेयर 6% तक गिर गए। लगभग 6 घंटे के बाद मंगलवार की सुबह 4 बजे के बाद इसमें सुधार होना शुरू हुआ है। इसके बाद अब मैसेज जा-आ रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया साइट्स व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनियाभर में सोमवार की रात अचानक डाउन हो गया था। इससे कई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्वर डाउन होने से यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में अचानक रात करीब 9.15 बजे से काम करना बंद कर दिया था। 

बताया जाता है कि तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारत समेत पूरी दुनिया में अरबों यूजर हैं। इसके बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि आउटेज के बाद से फेसबुक के शेयर 6% तक गिर गए। आउटेज की यह समस्या अब भी बनी हुई है। लोग मैसेज न भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे। कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजह से ये दिक्कत आ रही थी। आउटेज ट्रेकिंग कंपनी Downdetector.com के मुताबिक, एक लाख से अधिक यूजर्स ने वॉट्सऐप और 60 हजार से ज्यादा ने फेसबुक से शिकायत दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों पर मालिकाना हक फेसबुक का है। सर्विस ठप होने के बाद फेसबुक ने कहा है कि कुछ लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा। वहीं, वॉट्सऐप की ओर से सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया है कि हमें पता कि इस समय कुछ लोगों को समस्या आ रही है। हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसकी जानकारी देंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *