PATNA (MR) : बिहार (Bihar) में मौसम (Weather) ने करवट बदली है। 44 डिग्री से घटकर टेंपरेचर 40 के आसपास आ गया है। सबसे बड़ी बात कि बारिश, आंधी और तेज हवा की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार की रात राज्य के कई जिलों में आंधी-पानी के होने की खबर है। खासकर गया, नवादा और भोजपुर जिलों में तेज बारिश हुई है, जबकि राजधानी पटना (Patna) में आंधी के साथ तेज बारिश हुई है। हालांकि, किसी इलाके में झमाझम बारिश हुई है तो किसी इलाके में बूंदाबांदी होकर रह गयी है। मौसम विभाग (Weather Department) ने देर शाम में पटना समेत भोजपुर में आंधी-पानी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग के अनुसार, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर आदि जिलों के कुछ भागों में भी मौसम के मिजाज बदले हैं। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। तेज हवा की वजह से लोगों को लू बरसाती गर्मी से निजात मिली है। मालूम हो कि बिहार में पिछले 5 दिनों से हीटवेव की स्थिति बनी हुई थी। पटना और शेखपुरा में तो टेंपरेचर 44 के आसपास पहुंच गया था। देह जलाती धूप और तीखी गर्मी से लोग परेशान थे।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी 6 जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया। इनमें 3 जिलों में सीवियर हीटवेव का अलर्ट है। सीवियर हीटवेव में नालंदा, जमुई और बांका, जबकि हीटवेव में कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिला शामिल हैं। इन जिलों में लू चलने की भी चेतावनी दी गयी थी। मालूम हो कि लगभग 24 जिलों में मैक्सिमम टेंपरेचर 40 के पार पहुंच गया था, जबकि मिनिमम टेंपरेचर भी 30 से अधिक रह रहा था।
हीटवेव को देखते हुए विभिन्न जिलों में स्कूल टाइम में भी बदलाव किया गया था। पटना में प्लस टू के सभी स्कूलों को सुबह 10.45 तक के लिए कर दिया गया है। स्कूल टाइम में बदलाव डीएम के आदेश पर किया गया है। इसी तरह, मुजफ्फरपुर में भी स्थानीय डीएम के आदेश पर क्लास पांच तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
बता दें कि मौसम के रूख को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जिलों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसे लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। दरअसल, गर्मी की वजह से जिलों के गांवों में अगलगी की घटनाओं में जबर्दस्त ढंग से इजाफा हो गया है। पटना में ही अगलगी की कई घटनाएं हो गयी थीं।