नीतीश कुमार के सच्चे सिपाही थे जावेद मुन्ना, श्रद्धांजलि सभा में टूट गयी दलों की दीवार

MUNGER (RISHIKANT) : जेडीयू अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव जावेद मुन्ना का पिछले सप्ताह निधन हो गया। वे कई दिनों से बीमार थे और पटना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। ईद के ठीक तीन दिन पहले उन्होंने पटना के ही अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से जेडीयू खेमे में ही नहीं, बल्कि उनके पैतृक गांव हवेली खड़गपुर में भी शोक की लहर दौड़ गयी।

जावेद मुन्ना की याद में हवेली खड़गपुर के पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें तारापुर में जेडीयू विधायक राजीव सिंह समेत तमाम राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे। श्रद्धांजलि सभा में जिस तरह तमाम राजनीतिक पार्टियों के लोग पहुंचे, उससे आप कह सकते हैं कि दलों की दीवार टूट गयी। इसमें जेडीयू ही नहीं, बल्कि आरजेडी, बीजेपी, कांग्रेस, लोजपा रामविलास पार्टी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए और सबों ने दिवंगत जावेद मुन्ना को नेक दिल इंसान बताया।

जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जावेद मुन्ना समता पार्टी के समय से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सच्चे सिपाही के रूप में काम करते आ रहे थे। वे अंतिम सांस तक एक सच्चे, ईमानदार और वफादार कार्यकर्ता रहे। विकास के कामों में वे बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। विधायक ने यह भी कहा कि इनके परिवार के सुख-दुख में हम हर सहयोग के लिए खड़ा रहेंगे।

हवेली खड़गपुर के लोग भी बताते हैं कि वे अन्याय बर्दाश्त नहीं करते थे। साथ ही गरीबों की मदद में वे हमेशा आगे रहते थे। सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष पंकज यादव ने की, जबकि संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता नगर पंचायत के पूर्व उप मुख्य पार्षद शंभू केसरी कर रहे थे। इस मौके पर विधायक राजीव सिंह समेत सौरभ निधि, ईशु यादव, रंजन कुमार बिंद, सदानंद यादव, मनोज कुमार रघु, रजनीश झा, संजय ठाकुर, प्रणव कुमार उर्फ सिटृटू मोदी, दिलीप मंडल, संजीव कुमार, सुरेश बाजोरिया, गजनफ्फरअली खां, सुजीत कुमार मुन्ना, दिलजीत सिंह, बिट्टू सिंह, मोहम्मद इनाम हसन, खुर्शीद आलम आदि ने दिवंगत जावेद मुन्ना को श्रद्धां​जलि दी।

इनके अलावा अनवर खान, विनय झा, श्रीमती रेखा सिंह चौहान, वंदना कुशवाहा, सुजाता शाह, पंकज मिश्रा, गोरेलाल मंडल, मोहम्मद नईम खां, विभास सिंह, पंकज सिंह कुशवाहा, डॉक्टर अशोक सिंह, अनिल मंडल, सिकंदर रविदास, आशीष कुमार, हिमांशु कुमार, विजय कुमार विजय, बिपिन मंडल, मोहम्मद अहमद हुसैन, मोहम्मद विक्की खां, मोहम्मद आदिल जावेद, मनोज मंडल, सरदार छोटू सिंह, कैलाश रजक, सुनील ठाकुर, परमेश्वर साह सहित अन्य ने भी दिवंगत जावेद मुन्ना के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। राजद अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल सोरेन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *