PATNA (MR)। बिहार में मौसम का कहर नहीं थम रहा है। शुक्रवार को भी बिहार के आधा दर्जन जिलों में वज्रपात से 14 लोगों की जानें गईं। इसमें सबसे अधिक वैशाली जिले में छह लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा शुक्रवार को वज्रपात से समस्तीपुर में 3, लखीसराय में 2 तथा गया, बांका व जमुई में 1-1 व्यक्ति की माैत हुई है। हालांकि सरकारी रिपोर्ट में आठ लोगों की ही जान जाने की बात कही गई है। सरकारी रिपोर्ट में वैशाली की घटना को नहीं जोड़ा गया है। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
बताया जाता है कि वैशाली जिले में 6 लोगों की मौत ठनका से हो गयी। इसमें जंदाहा प्रखंड में तीन, नीलो रुकुंदपुर पंचायत के पातेपुर स्थित प्राणपुर पंचायत में एक, महुआ के रायभान में एक और सहदेई के मोहम्मदपुर पोहिहारी में एक की मौत हो गयी।
गौरतलब है कि गुरुवार को भी अपराह्न बाद वज्रपात की घटना हुई थी। इसमें से 30 लोगों की मौत हो गई थी। सबसे अधिक समस्तीपुर जिले में 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह, पटना में भी 7 लोगों की मौत हुई थी। वहीं पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में 4, कटिहार व शिवहर में 2-2 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह, मंगलवार को भी 11 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि 23 जून को तो बिहार में वज्रपात से रिकॉर्ड मौत हुई थी। 100 से अधिक लोगों की जानें गई थीं।