जातीय जनगणना पर केंद्र की लगी मुहर, बिहार के नेताओं में क्रेडिट लेने की मची होड़

PATNA (RAJESH THAKUR) । बिहार में जाति जनगणना को लेकर कुछ अधिक ही सियासी हलचल तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के इस पर मुहर लगाते ही बिहार के नेताओं में इसका क्रेडिट लेने की होड़ मच गयी है। बड़े से लेकर छोटे नेताओं तक की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है। केंद्र और बिहार सरकार के मंत्रियों के अलावा सभी पार्टियों के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों से लेकर नेताओं तक के लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी नेताओं में क्रेडिट लेने की होड़ चल रही है।

इसी माह यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा विपक्ष का समर्थन मिला है। अभी पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूरा विपक्ष का समर्थन सरकार को मिला है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 28 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसमें एक मुस्लिम को छोड़कर सब हिंदू थे। अब 30 अप्रैल को मोदी कैबिनेट ने अचानक जातिगत जनगणना पर बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय ले लिया। इस निर्णय ने तो बिहार की सियासत में तेज हलचल मचा दी है।

दरअसल, बिहार अभी चुनावी साल से गुजर रहा है। इसी साल सितंबर-अक्टूबर में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। लगभग सभी पार्टियों की ओर से चुनावी रणनीतियों पर काम चल रहा है। भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, वामदल से लेकर चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी आदि नेताओं की पार्टियां भी चुनावी मंथन में जोर-शोर से लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े नेता बिहार का लगातार दौरा कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं। केंद्र की ओर से जातिगत जनगणना कराने का ऐलान भी चुनावी रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है।

ऐसे में जब मोदी सरकार ने पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया तो सबसे तेज प्रतिक्रिया बिहार से ही आने लगी। सबसे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव इस पर अपनी खुशी जतायी और RSS पर निशाना साधा। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान आया और उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए आभार जताया। फिर तो विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन सहित अन्य मंत्रियों ने खुशी जतायी। मंत्री सुरेंद्र मेहता के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में बीजेपी मंत्रियों व नेताओं की बैठक कर प्रधानमंत्री को बधाई दी गयी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, साथ ही क्रेडिट लेने के लिए बेचैन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया। दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने समर्थकों के संग पटाखा छोड़कर खुशी मनायी।

बहरहाल, बिहार में जिस तरह कांग्रेस ने बड़ा दांव चला और राजेश कुमार (राम) को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर दलित कार्ड खेला। साथ ही विपक्ष की ओर से राहुल गांधी पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग कर रहे थे। सारे मुद्दों को जातीय जनगणना कराने की घोषणा कर विपक्ष की बोलती बंद कर दी। हालांकि, भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस; सबके सब इसका क्रेडिट लेने के लिए मारामारी कर रहे हैं। सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इतना ही कहा कि केंद्र सरकार ने इसे लाने में देर कर दी। वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी अब इसके डेट लाइन बताने की मांग कर रहे हैं। सियासी हलचल जितनी भी तेज हो, लेकिन गेंद फिलहाल भाजपा के पाले में चली गयी है।