Tejashwi weds Rachel : लालू-राबड़ी के घर आ गयी छोटकी बहुरिया, ‘सादगी’ की देखें 10 तस्वीरें

DELHI (SMR) : आखिर RJD सुप्रीमो लालू यादव और Ex CM राबड़ी देवी के घर छोटकी बहुरिया आ गयी। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सेहरा पहन ली। अब वह रेशल आयरिस (Rechel Iris) की हो गए। दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस पर 9 दिसंबर गुरुवार को शादी हो गयी। सोशल मीडिया पर दुआ और आशीर्वाद देने वालों की बाढ़ आ गयी। 

दरअसल, बिहार के साथ ही पूरे देश को उम्मीद थी कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी काफी भव्य तरीके से होगी। लेकिन ये उम्मीद तो कतई नहीं थी कि इतनी सादगी से होगी। उससे भी खास कि मीडिया के साथ ही उनके अपने लोगों को भी इस शादी की भनक तक नहीं लगी। 

पहली बार 8 दिसंबर को मीडिया में तेजस्वी की शादी की बात आयी। सहसा किसी को भरोसा ही नहीं हुआ। फिर यह भनक विश्वास में बदल गया। लेकिन दिल्ली में भी मीडिया के लोग ही नहीं, अपने खास लोग भी इस मांगलिक बेला से दूर रहे। महज चंद घंटों में सगाई से लेकर शादी तक की रस्में निभाई गयीं। बेशक, तेजस्वी यादव ने सादगी की मिसाल पेश की। आप भी देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं सादगी की ये तस्वीरें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *