Indian Railway News : रेल यात्री कृपया ध्यान दें! बिहार के इन शहरों से 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलने को तैयार, डेट और लिस्ट यहां देखें

PATNA (MR) : रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज. पूर्व मध्य रेल की ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं. आठ मार्च यानी कल से रेल विभाग 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. ये ट्रेनें मेमू पैसेंजर स्पेशल के नाम से होंगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए कल से अगली सूचना तक 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.

आठ मार्च से शुरू होने वाली 13 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनों में डेली पटना जंक्शन से गया के लिए तीन जोड़ी ट्रेन चलेंगी. इसके अलावा पटना जंक्शन से जसीडीह, बरौनी व इसलामपुर के बीच एक-एक जोड़ी ट्रेन चलेगी. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर एवं पटना के लिए भी एक-एक जोड़ी ट्रेनें रहेंगी. राजगीर से फतुहा एवं दानापुर के लिए भी एक-एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा. ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देंखे.

आठ मार्च से इन ट्रेनों का होगा परिचालन

  • 03203/03204 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू
  • 03207/03208 बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू
  • 03223/03224 फतुहा-राजगीर-फतुहा मेमू
  • 03231/03232 दानापुर-राजगीर-दानापुर मेमू
  • 03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू
  • 03265/03266 पटना-जसीडीह-पटना मेमू
  • 03269/03270 पटना-गया-पटना मेमू
  • 03275/03276 पटना-गया-पटना मेमू
  • 03283/03284 पटना-बरौनी-पटना मेमू
  • 03271/03272 पटना-इसलामपुर-पटना मेमू
  • 05243/05244 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर मेमू
  • 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू
  • 03277/03278 दानापुर-रघुनाथपुर-पटना मेमू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *