प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को आएंगे भागलपुर, तैयारी को लेकर भाजपा ने की बड़ी बैठक

PATNA / BHAGLPUR (MR) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं। वे उस दिन बिहार की धरती से ही किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे और एक महती जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम के मद्देनजर आज भागलपुर टाउन हॉल में भाजपा की एक बड़ी पार्टी बैठक हुई। इसमें विभिन्न बिंदुओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने की। इसमें संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री संतोष सिंह, जनक राम, सुरेंद्र मेहता, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी और ललन मंडल के अलावा भागलपुर के आसपास के 13 जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और कोर कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का आगाज हुआ।

बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने स्थानीय पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्डा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भागलपुर और आसपास के 13 जिलों के किसान सहित पांच लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के लिए किसानों का कल्याण प्राथमिकता रही है। वे हमेशा ही किसानों की चिंता करते हैं और भागलपुर में भी किसानों के हित की चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त पूरे देश के किसानों के लिए जारी करेंगे और किसानों की समृद्धि और आमदनी को लेकर भी चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर सहित पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है। उन्होंने केंद्रीय बजट की भी प्रशंसा की तथा कहा कि इस बार के बजट में बिहार को कई सौगातें दी गई हैं। इस प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रवक्ता प्रीति शेखर, भागलपुर के जिला अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी भी मौजूद रहे।