PATNA (MR) : बिहार तैलिक साहू सभा ने आज पटना में हुंकार भरा। मिलर स्कूल के मैदान में आयोजित तेली हुंकार रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, आपलोग साथ आइए। हमलोग तेली समाज को आगे बढ़ाएंगे। बिहार तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष सह विधायक रणविजय साहू की अध्यक्षता में आयोजित रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी तेली समाज को मान सम्मान राजद ने दिया। रैली में उमड़ी भीड़ से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आप अगर दो कदम बढ़ाते हैं तो हम चार कदम आगे आकर तेली समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि राजद ने तेली के बेटा रणविजय साहू के साथ-साथ कुल चार लोगों को टिकट देने का काम किया। उनमें से दो चुनकर भी आए। राजद ने रणविजय साहू को पार्टी का प्रधान महासचिव बनाकर बिहार भर के तेली समाज को सम्मानित करने का काम किया, लेकिन आज एनडीए में सात विधायक होते हुए एक भी तेली समाज के विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गयी है, जो इस समाज के साथ बेईमानी और नाइंसाफी है।


साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत आनंद साहू ने बीते लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा तेली जाति के सदस्य को टिकट नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने चेताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी तेली समाज को अपना वोट बैंक समझने की गलती न करे। इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तेली समाज से 25 विधायक बनाना बिहार तैलिक साहू सभा का लक्ष्य है। रैली को मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, यूपी के गाजीपुर से विधायक जयकिशन साहू, उपाध्यक्ष भूपाल भारती, रैली संयोजक विनय कुमार गुड्डू, डॉ प्रेम गुप्ता, महेंद्र साह, सिम्मी साहू, विनय कुमार गुड्डू, राम कैलाश साह, डॉ नीरज साह सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।