बिहार पंचायत प्रतिनिधियों का बड़ा फैसला, 28 जनवरी को पटना में होगी अधिकार रैली; आगे आया मुखिया संघ

PATNA (MR) : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों समेत अन्य संगठनों ने बड़ा आंदोलन का निर्णय लिया है। इसी माह 28 जनवरी को पटना में अधिकार रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही 26 जनवरी को पूरे राज्य में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। यह प्रस्ताव त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों की आज हुई कार्यशाला में पास किया गया। यह कार्यशाला राज्य में लगातार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों तथा अन्य संगठनों का लंबे समय से चल रहे आंदोलन को गति प्रदान करने को लेकर पटना स्थित दारोगा राय पथ ट्रस्ट भवन में आयोजित की गयी।

कार्यशाला की अध्यक्षता बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने की। इसमें आगामी 28 जनवरी को पटना में अधिकार रैली के करने के प्रस्ताव के अलावा 26 जनवरी को पूरे राज्य में ग्राम सभा करने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा और उस प्रस्ताव की कॉपी सरकार को भेजी जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया कि राज्य सरकार अगर भारतीय संविधान के 73वें संशोधन से मिले अधिकार और 29 विषयों को लेकर साकारात्मक फैसला नहीं लेती है तो अधिकार रैली के बाद सभी पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम चला कर सरकार के हर जनविरोधी नीतियों का बहिष्कार किया जाएगा। कार्यशाला में सोलर लाइट की खराब गुणवत्ता एवं चाइनीज सामग्री के उपयोग और उसकी प्रक्रिया तथा जांच को लेकर ऊर्जा विभाग / ब्रेडा के प्रधान सचिव पंकज पाल के निर्णयों की प्रति जलाकर विरोध जताया गया। सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर से पंकज पाल को हटाने की मांग करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।