MUNGER (APP) : बिहार में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण में मुंगेर के हवेली खड़गपुर नगर परिषद समेत संग्रामपुर और असरगंज नगर पंचायत के रिजल्ट आ गए। रविवार को आए रिजल्ट में हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र से प्रभु शंकर मुख्य पार्षद तो दीपक यादव उपमुख्य पार्षद निर्वाचित किए गए। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, संग्रामपुर और असरगंज नगर पंचायत के भी रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। संग्रामपुर में नीलम देवी और मनोज कुमार तो असरगंज में लूसी कुमारी और खुशबू सिंह ने क्रमश: चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा जमाया।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मुंगेर के हवेली खड़गपुर नगर परिषद समेत संग्रामपुर और असरगंज नगर पंचायत का चुनाव 9 जून को संपन्न हो जाने के बाद आज रविवार को जिला मुख्यालय स्थित डायट भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना करायी गयी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था और दोपहर होते-होते सभी पदों की गिनती पूरी कर ली गयी। रिजल्ट आते ही तुरंत राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जा रहा था। जिला प्रशासन की ओर से वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गयी थी।
जानकारी के अनुसार मतगणना के लिए मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए थे। सभी हॉल में एक निर्वाचित पदाधिकारी को लगाया गया था। प्रत्येक हॉल में 5 टेबल पर मतगणना कार्य संपन्न कराया गया। इसके पहले मतगणना केंद्र में प्रवेश के समय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। गहन जांच के बाद प्रत्याशी समेत एजेंट को एंट्री दी गयी थी। मतगणना हॉल और कैंपस सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे।
हवेली खड़गपुर नगर परिषद में मुख्य पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला रहा। इसमें सेवानिवृत शिक्षक ललाट बाबू के बेटे प्रभु शंकर ने बाजी मारी। वे शुरू से ही विरोधियों पर बढ़त बनाए हुए थे, हालांकि मार्जिन काफी कम था। निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रभु शंकर को 2977 वोट आए। 2294 वोट लाकर मनीषा कुमार दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे नंबर पर अनिल कुमार को 2229 वोट मिले। इस तरह, प्रभु शंकर 683 वोट से विजयी रहे। यहां से कुल 17 उम्मीदवार मैदान में थे।
इसी तरह, उपमुख्य पार्षद पद पर दीपक कुमार ने धमाकेदार जीत दर्ज की। बजरंगदल से जुड़े दीपक कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रकाश चंद्र यादव को 4013 वोटों के अंतर से पराजित किया। दीपक कुमार को 5670 वोट मिले, जबकि प्रकाशचंद्र को महज 1657 वोट ही आए। इसी तरह, 1435 वोट लाकर शुभम कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इस पद के लिए चुनाव मैदान में कुल 12 उम्मीदवार थे।
वार्ड सदस्यों का रिजल्ट इस प्रकार रहा
वार्ड संख्या 1
विजेता – श्याम सुंदर दास 302
उपविजेता – मोहन किस्कू 150
वार्ड संख्या 2
विजेता – अशोक सिंह 136
उपविजेता – श्याम बाबू सिंह 94
वार्ड संख्या 3
विजेता – निशा कुमारी 252
उपविजेता – जंतरिया देवी 229
वार्ड संख्या 4
विजेता – काजल कुमारी 192
उपविजेता – संजीव प्रसाद 186
वार्ड संख्या 5
विजेता – लक्ष्मी देवी 520
उपविजेता – कंचन देवी 287
वार्ड संख्या 6
विजेता – उत्तम कुमार 304
उपविजेता – अनिल कुमार साह 190
वार्ड संख्या 7
विजेता – पिंकी देवी 274
उपविजेता – मुनिया देवी 195
वार्ड संख्या 8
विजेता – पप्पू पासवान 435
उपविजेता – आरती कुमारी 226
वार्ड संख्या 9
विजेता – ममता देवी 225
उपविजेता – चंदा कुमारी 216
वार्ड संख्या 10
विजेता – पूजा देवी 362
उपविजेता – निर्मला देवी 322
वार्ड संख्या 11
निर्विरोध मो तस्लीमुद्दीन
वार्ड संख्या 12
विजेता – रूबी देवी 256
उपविजेता – शिरीन नाज 218
वार्ड संख्या 13
विजेता – सरिता केशरी 286
उपविजेता – शबनम खातून 154
वार्ड संख्या 14
विजेता – सोनी कुमारी 292
उपविजेता – उषा देवी 168
वार्ड संख्या 15
विजेता – पूजा कुमारी 438
उपविजेता – उषा देवी 204
वार्ड संख्या 16
निर्विरोध विजेता रफत जहां
वार्ड संख्या 17
विजेता – माला देवी 124
उपविजेता – नुसरा खातून 95
वार्ड संख्या 18
विजेता – चंदा देवी 377
उपविजेता – राधा देवी 185
वार्ड संख्या 19
विजेता – राजीव कुमार रंजन 253
उपविजेता – राम मनोहर सिंह 230
वार्ड संख्या 20
विजेता – अनुवेश कुमार 292
उपविजेता – जनार्दन मंडल 261
वार्ड संख्या 21
विजेता – विपिन कुमार 192
उपविजेता – अंकित कुमार 190
वार्ड संख्या 22
विजेता – विकास मंडल 313
उपविजेता – विनय कुमार झा 207
वार्ड संख्या 23
विजेता – राजीव कुमार रंजन 143
उपविजेता – छोटू तुरी 89
वार्ड संख्या 24
विजेता – गीता देवी 340
उपविजेता – लक्ष्मी कुमारी 108
वार्ड संख्या 25
विजेता – विक्की कुमार 372
उपविजेता – चंदन कुमार 303