PATNA / Ayodhya (MR) : बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी यूपी के दौरे पर गए हुए हैं। वे दो दिनों के दौरे में पहले दिन सोमवार को भगवान राम की नगर अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिवार संग श्रीराम लला का दर्शन किया। साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थस्थल क्षेत्र में सीता रमण कुंज का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया.
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने भगवान राम और माता सीता से देशवासियों की खुशहाली की मंगलकामना की। इसके अलावा मंत्री सम्राट चौधरी ने अयोध्या के गेस्ट हाउस में एसपी शैलेंद्र पांडेय समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक में बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज को बेहतर बनाने, पंचायतों के सुदृढीकरण समेत अनेक विषयों पर यूपी के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।
अयोध्या दौरे पर गए पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की देखें 10 तस्वीरें









