IPL की तरह तारापुर में पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कल से, बिहार-यूपी की महिला टीमों के बीच पहली भिड़ंत; सम्राट चौधरी करेंगे उद्घाटन

PATNA / TARAPUR (MR) : IPL की तरह बिहार के तारापुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन तारापुर की पूर्व विधायक पार्वती देवी की याद में किया जा रहा है, जो पूरे माह भर चलेगा। इसमें रनों के साथ ही पैसों और पुरस्कारों की बरसात होगी। माँ पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का उद्घाटन 15 फरवरी को होगा और इसका फाइनल मैच 15 मार्च को खेला जाएगा। इसका उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में शकुनी चौधरी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रोहित चौधरी शिरकत करेंगे। इस टूर्नामेंट के विनर को 3 लाख की राशि के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी।

तारापुर के शांतिनगर स्थित खेल के मैदान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की जानकारी धर्मेंद्र चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि शकुनी चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन पर्वतीनगर द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। है। उद्घाटन मैच बिहार महिला टीम और यूपी महिला टीम के बीच खेला जाएगा। यह मैच महिला टीमों को बढ़ावा देने के लिए एक नयी पहल है।

उन्होंने बताया कि IPL की तर्ज पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है तथा इसमें मोटी रकम के साथ ही पुरस्कारों की बरसात होगी। दरअसल, राज्य के खिलाड़ियों को मंच देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट की विनर टीम को 3 लाख की राशि के साथ ही ट्रॉफी दी जाएगी। इसी तरह रनर टीम को ट्रॉफी के साथ 1.50 लाख की राशि दी जाएगी। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरिज को पुरस्कार में होंडा सीबी 200 बाइक दी जाएगी। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन और बॉलर को 21-21 दिए जायेंगे। ऑरेंज एवं पर्पल कैप विजेता खिलाड़ी को ही पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट में नगद सहित कुल 10 लाख रुपये के अवार्ड दिए जायेंगे।