नीतीश मिश्रा लंदन में इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 से सम्मानित, MTV यूथ आइकॉन भी रहे हैं बिहार के उद्योग व पर्यटन मंत्री

PATNA (MR) : बिहार के उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को लंदन में सम्मानित किया गया है। उन्हें इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 से नवाजा गया है। 12 फरवरी को उनके नाम की घोषणा की गयी तथा उनके दूसरे दिन उन्हें अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड उन्हें ‘दे वेरे ग्रैंड कनॉट रूम्स, लंदन’ में आयोजित इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 के मुख्य सम्मान समारोह में प्रदान किया गया, जो गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स की श्रेणी में मिला है।

जानकारी के अनुसार गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स, आर्ट एंड कल्चर, एंटरटेनमेंट एंड स्पोर्ट्स, बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप, सोसाइटी, पॉलिसी एंड लॉ, एजुकेशन, साइंस एंड इनोवेशन तथा मीडिया एंड जर्नलिज्म की कैटेगरी के तहत हर कैटेगरी में 5 नाम फाइनल किये गये थे। इस कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 11 सदस्यीय ज्यूरी द्वारा उत्कृष्ट योगदान देने वाले भारतीय छात्रों और पूर्व छात्रों में से विजेताओं का चयन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य भारत और यूके के बीच शैक्षिक आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है।

बता दें कि नीतीश मिश्रा ने ब्रिटिश चेवनिंग स्कॉलरशिप (Chevening) के तहत यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित हल यूनिवर्सिटी (Hull University) में ग्लोबल पॉलिटिकल इकॉनमी में PG की पढ़ाई की थी। इसके अतिरिक्त वह हार्वर्ड केनेडी स्कूल, कैम्ब्रिज (United States) के भी पास आउट हैं। साथ ही नीतीश मिश्रा वर्ष 2008-09 में MTV यूथ आइकॉन भी रह चुके हैं। ‘इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स’ यूनाइटेड किंगडम (यूके) में अध्ययन करने वाले उन भारतीय छात्रों और पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं और समाज के प्रति अपना योगदान दिया है।