लालू-राबड़ी परिवार में गूंजी किलकारी, तेजस्वी यादव फिर बने पिता; पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बधाई का तांता

PATNA (MR) : बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव {Tejashwi Yadav) एक बार फिर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने एक पुत्र को जन्म दिया है। इस खुशखबरी की घोषणा तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है।

तेजस्वी यादव ने लिखा है- “गुड मॉर्निंग! इंतजार खत्म हुआ! हमें बेहद खुशी और कृतज्ञता के साथ हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। जय हनुमान!”

बता दें कि तेजस्वी और राजश्री पहले से ही एक बेटी कात्यायनी के माता-पिता हैं, और अब लालू-राबड़ी परिवार में इस नए मेहमान के आने से घर में खुशियों का माहौल है। तेजस्वी के इस ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लग गया है। राजद कार्यकर्ताओं, समर्थकों और कई राजनेताओं ने नवजात शिशु के उज्ज्वल भविष्य और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की है।

तेजस्वी यादव, जो बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं, ने हमेशा अपनी निजी और राजनीतिक जिंदगी में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। इधर, तेजस्वी यादव ने न्यू बोर्न बॉय की कई तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए खुशी का इजहार किया है। इनके अलावा उनकी बड़ी बहन सांसद मीसा भारती और छोटी बहन रोहिणी आचार्या ने भी बच्चे का फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुशी जाहिर की है।