लालू यादव ने पोते का नाम रखा इराज, तेजस्वी यादव की बेटी का भी नाम दादा ने ही रखा था कात्यायनी

PATNA / KOLKATA (MR) : बिहार की सियासत के दिग्गज और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में खुशियों का माहौल है। उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर मंगलवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने अपने नवजात पोते का नाम ‘इराज’ रखा है, और बच्चे का पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है। यह तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री की दूसरी संतान है। उनकी पहली संतान, बेटी कात्यायनी का जन्म मार्च 2023 में नवरात्रि के शुभ दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था, जिसका नाम भी लालू ने ही रखा था।

लालू ने सोशल मीडिया पर अपने पोते की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘हमारी प्यारी कात्यायनी का छोटा भाई ‘इराज’ हमारे परिवार में आया है। यह खुशी का बंडल बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिन, मंगलवार को जन्मा, इसलिए इसका नाम इराज (इराज) रखा गया।’ उन्होंने सभी शुभचिंतकों और समर्थकों का आभार जताया। कोलकाता के एक निजी अस्पताल में जन्मे नवजात और उनकी मां राजश्री दोनों स्वस्थ हैं। लालू और राबड़ी देवी अपने पोते से मिलने अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं।

इस खुशी के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर लालू परिवार को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘तेजस्वी और राजश्री के घर पुत्र के आगमन की खुशी में शामिल हूं। लालू जी, राबड़ी जी और पूरे परिवार को मेरी शुभकामनाएं। मां-बच्चा स्वस्थ हैं।’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर कहा- ‘तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई। ईश्वर से मां और बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’

लालू द्वारा चुना गया नाम ‘इराज’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। समर्थकों का कहना है कि यह नाम लालू की धार्मिक और सांस्कृतिक जड़ों से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है। तेजस्वी की बहनें मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और भाई तेज प्रताप ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है। लालू परिवार की यह खुशी बिहार की सियासत में भी एक सकारात्मक संदेश दे रही है, खासकर तब जब बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। लालू का यह नामकरण और परिवार की एकजुटता उनके समर्थकों के लिए एक नई ऊर्जा का स्रोत बन सकती है।