बिहार के पर्यटन को नयी उड़ान, पटना साहिब के कंगन घाट में बनेगी 450 कारों की मल्टीलेवल पार्किंग

PATNA (MR) : बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर और पटन देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए एक महत्वाकांक्षी कदम उठाया है। पटना सिटी के कंगन घाट पर 450 कारों की क्षमता वाली आधुनिक मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू हो चुका है। इस परियोजना के तहत बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी कर दी है।

लगभग 19,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाली इस जी+3 भवन की मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य अगले दो वर्षों में पूर्ण होगा। इस परियोजना की कुल लागत 99.26 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि इस पार्किंग में कार लिफ्ट और पैसेंजर लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सुगम और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करेगी।

पटना साहिब की गरिमा को बढ़ाएगी परियोजना : इस मल्टीलेवल पार्किंग का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि यह पटना साहिब की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गरिमा को और उजागर करेगा। यह परियोजना न केवल पार्किंग की समस्या का समाधान करेगी, बल्कि क्षेत्र की सौंदर्यता को भी बढ़ाएगी।

श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत : इस परियोजना के पूरा होने के बाद देश-विदेश से तख्त श्री हरिमंदिर, पटन देवी मंदिर, कंगन घाट गुरुद्वारा, बाललीला गुरुद्वारा, बड़ी और छोटी पटन देवी मंदिर जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। वे आसानी से अपने वाहन पार्क कर इन धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।

परियोजना का विवरण

  1. पार्किंग क्षमता : 450 कारें
  2. निर्मित क्षेत्रफल : लगभग 19,000 वर्गमीटर
  3. भवन संरचना : जी+3
  4. स्थान : कंगन घाट, पटना साहिब
  5. कुल लागत : 99.26 करोड़ रुपये

यह परियोजना बिहार के पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ेगी और पटना साहिब को एक व्यवस्थित, सुगम और आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में और मजबूत करेगी। बिहार सरकार का यह प्रयास निश्चित रूप से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के अनुभव को और बेहतर बनाएगा। अधिक जानकारी के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।