PATNA (MR) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पीएम का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान पीएम बिहार को 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी आज शाम 5:25 बजे पटना पहुंचेंगे, जहां वे जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। 1200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह टर्मिनल 65,155 वर्ग मीटर में फैला है और प्रति वर्ष 90 लाख से 1 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही, बिहटा वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट के लिए 542 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे।

खास बात कि पीएम मोदी ने खुद भी अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने बिहार दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इन विकास योजनाओं से बिहार में कनेक्टिविटी और व्यापार को बढ़ावा देगा। इसके बाद पटना में उनका भव्य रोड शो होगा, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री रात में पटना में ही ठहरेंगे। फिर दूसरे दिन वे रोहतास के बिक्रमगंज में महती सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम बिक्रमगंज में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
बिक्रमगंज में प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं
- नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्लांट : 29,947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट बिहार को 1500 मेगावाट बिजली प्रदान करेगा, जिससे राज्य बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।
- पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे : 3712 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह हाईवे शहाबाद क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।
- गंगा नदी पर नया पुल : बक्सर और उत्तर प्रदेश के भरौली के बीच 3.2 किमी लंबा तीन लेन का पुल, जिसकी लागत 368 करोड़ रुपये है, पूर्वांचल और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा।
- सोन नगर-मोहम्मदगंज रेलवे लाइन : यह तीसरी रेलवे लाइन क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी।
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। बीजेपी और एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 243 सीटों में से 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस दौरे से शहाबाद क्षेत्र, जहां एनडीए को 2020 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ था, में समर्थन बढ़ाने की उम्मीद है।

इधर, पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। डीजीपी विनय कुमार ने नेपाल और बांग्लादेश सीमाओं पर 24 घंटे गश्त का आदेश दिया है। पटना में रोड शो के लिए ड्रोन और सीसीटीवी के साथ ट्रैफिक नियंत्रण और आपातकालीन प्रतिक्रिया की तैयारियां की गयी हैं। मुखियाजी डॉट कॉम आपको आगे भी खबर से अपडेट कराते रहेगा।