PATNA (MR)। कोरोना संकट (Corona Crisis) और लॉकडाउन (Lockdown) ने देश के कारोबार को ठप कर दिया है। किसानों की स्थिति तो और अधिक डंवाडोल हो गयी है। यूं कहें कि किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक लॉकडाउन तो दूसरी मौसम की बेरूखी। बेमौसम ओलावृष्टि व अंधर-पानी ने फसल को बर्बाद कर दिया। ऐसे में परेशान किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) फायदेमंद हो सकता है।
एक लॉकडाउन तो दूसरी मौसम की बेरूखी। बेमौसम ओलावृष्टि व अंधर-पानी ने फसल को बर्बाद कर दिया।
केंद्र ने भी केसीसी के माध्यम से किसानों को सहायता कर रही है। इससे किसानों को सस्ती दर पर कर्ज मिल जाता है। अगर नहीं बनाए हैं तो बना लें। किसान क्रेडिट कार्ड बनाना काफी आसान है। फ्री में बनता है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के रूप में 1998 में किसानों के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत की थी। इस कार्ड के माध्यम से किसानों को खेती से जुड़े कार्यों के लिए सस्ती दर पर कर्ज दिया जाता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी सभी किसानों को यह कार्ड दिया जा रहा है।
किसानों को क्रेडिट कार्ड के जरिये बिना गारंटी के 1.60 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। इसी तरह 4 प्रतिशत के ब्याज पर 5 साल में 3 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। यह शॉर्ट टर्म लोन कहलाता है।
ऐसे में यदि आप अब तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाए हैं तो बनवा लें। बनाने की शर्त को समझ लें। खेती से जुड़ा कोई भी व्यक्ति भी केसीसी बनवा सकता है। चाहे वह व्यक्ति अपनी जमीन पर खेती करता हो, चाहे किसी और की जमीन पर। और हो, कार्ड बिल्कुल मुफ्त बनता है। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी है तो आप आसानी से कार्ड बनवा सकते हैं। हालांकि अलग-अलग बैंक अलग-अलग डॉक्युमेंट्स की डिमांड हैं। लेकिन, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस हो तो फिर ठीक है।
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये बिना गारंटी के 1.60 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। इसी तरह 4 प्रतिशत के ब्याज पर 5 साल में 3 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। यह शॉर्ट टर्म लोन कहलाता है।
सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए इंस्पेक्शन, प्रोसिंग फीस और लेजर फोलिया चार्ज को खत्म कर दिया है। कार्ड बनवाने के लिए जरूरतमंद किसान को बैंक जाना होगा। वहां एक पेज का फॉर्म भरकर उसके साथ भूमि दस्तावेज व फसल की सारी जानकारी देनी होगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह भी घोषित करना होगा कि लाभार्थी किसान का किसी अन्य बैंक या ब्रांच से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड पहले से नहीं हो।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए इस वीडियो को देखें…