BEGUSARAI (MR)। बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद में जदयू पंचायत अध्यक्ष को दबंगों ने बुरी तरह पीटा। उनका साथ दे रहे साले के साथ भी मारपीट की गई। बताया जाता है कि जदयू पंचायत अध्यक्ष डॉ. शंकर महतो जमीन पर अवैध कब्जा करने का विरोध कर रहे थे। इस पर दबंगों ने उन्हें लाठी-डंडे से मारा। घटना बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पतला गांव में घटी।

जानकारी के अनुसार, डॉ. शंकर महतो छौड़ाही प्रखंड की अमारी पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष के पद पर हैं। उन्हें जानकारी मिली कि पतला गांव स्थित शिवमंदिर चौक स्थित उनकी जमीन पर कुछ दबंग लोग अवैध कब्जा करने पहुंचे हैं। सूचना पाकर शंकर महतो मौके पर पहुंचे और बिना मापी कराये काम करने से रोका। लेकिन दबंगों ने नहीं माना।

बात बढ़ने पर विरोध से बौखलाए पतला निवासी नरेश कुमार महतो, रामप्रवेश महतो, राम ध्यान महतो आदि ने रॉड, चाकू, डंडे आदि से जदयू पंचायत अध्यक्ष पर हमला कर दिया। अपने बहनोई की पिटाई होते देख बचाने के लिए उनका साला पीरनगर निवासी रामसखा महतो पहुंचे तो हमला करनेवालों ने उन्हें भी रॉड से मारा। इसमें दोनों घायल हो गए। बाद में ग्रामीणों ने घायल साले-बहनोई को ग्रामीणों ने इलाज के लिए पीएचसी छौड़ाही में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति देख बेगूसराय रेफर कर दिया। डॉक्टरों की मानें तो वहां भी जदयू नेता और उनके साले की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

दूसरी ओर छौड़ाही के थानेदार ओमप्रकाश के अनुसार आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं छौड़ाही प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामनरेश आजाद ने बताया कि इस घटना से लोगों में असमंजस की स्थिति है। इस संबंध में जदयू पंचायत अध्यक्ष की पत्नी अमेरिका देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Previous articleबिहार: होमगार्ड जवान अपनी राइफल साफ कर रहा था, तभी गोली चल गई; मुखिया भाई जख्मी
Next articleबिहार में महिला सशक्तीकरण की ओर बड़ा कदम, गांव-पंचायत की महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही बैंक सखी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here