सियासी गलियारे से – 2 : केसरिया की MLA शालिनी मिश्रा कहती हैं, काम की मिल रही प्रेरणा

PATNA (SMR) : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दो साल हो गए। 17 वीं विधानसभा में 243 में से करीब 100 विधायक पहली बार निर्वाचित हुए थे। उनमें से कुछ विधायकों से बिहार पॉलिटिक्स पर पैनी नजर बनाए रखने वाले वीरेंद्र यादव ने बात की है। उनके दो वर्ष के अनुभव और अनुभूति को नजदीक से जाना। यहां हम उनके सौजन्य से ‘सियासी गलियारे से’ की सीरीज में प्रकाशित कर रहे हैं… पेश है दूसरी कड़ी :

पूर्वी चंपारण जिले के के‍सरिया से JDU की विधायक हैं शालिनी मिश्रा (Shalini Mishra)। वे कहती हैं कि विधान सभा में पिछले दो वर्षों का अनुभव काफी अच्‍छा और उत्‍साहजनक रहा है। काम करने की प्रेरणा मिलती है और संतोष भी मिलता है। 

उन्‍होंने कहा कि उनकी पहल पर केसरिया बौद्ध स्‍तूप के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। आसपास सड़कों का निर्माण किया गया। खुदाई कार्य भी चल रहा है। 

विधान सभा में अपनी सक्रियता के संबंध में शालिनी मिश्रा ने कहा कि शून्‍यकाल, प्रश्‍नकाल आदि के माध्‍यम से जनहित के मुद्दे उठाती रहती हैं। उनकी मांगों के आधार पर 25-30 प्रतिशत काम होने लगे हैं। वे कहती हैं कि विधान सभा की कार्यवाही के दौरान मिलने वाले हर मौके का इस्‍तेमाल जनहित में करती हैं। इसके माध्‍यम से जनसरोकार के मुद्दे उठाकर सरकार का ध्‍यान आकर्षित करती हैं और फिर उनका समाधान होता है। 

उन्‍होंने कहा कि सभी पार्टी के सदस्‍यों के साथ उनके व्‍यक्तिगत संबंध अच्‍छे रहे हैं और लोकहित के मुद्दों पर सभी पक्षों का समर्थन हासिल कर लेती हैं। वे कहती हैं कि केसरिया के लोगों ने भरोसा जताकर विधान सभा में भेजा है। उनके भरोसे को कायम रखने का हरसंभव प्रयास भी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *