मुंगेर की धरती पर उमड़ा जनसैलाब, विधायक राजीव सिंह बोले- लड़ेगा JDU, जीतेगा INDIA

MUNGER (MR) : जातीय जनगणना के खिलाफ भाजपा की रणनीति को लेकर जेडीयू ने पूरे बिहार में जिलास्तर पर आंदोलन छेड़ दिया है। इसे लेकर पार्टी की ओर से जिलों में मशाल जुलूस निकाले जा रहे हैं। जुलूस निकालकर वह एक ओर भाजपा की साजिश का भंडाफोड़ कर रहे हैं तो दूसरी ओर वह लोगों को बता भी रहे हैं कि जातीय जनगणना विकास के लिए कितना जरूरी है।

इसी कड़ी में आज रविवार को बिहार के मुंगेर जिले में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। इसे लेकर जेडीयू के लोगों ने बिहार सरकार के विकास कार्यों को गिनाया तो भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। मुंगेर में निकाले गए मशाल जुलूस दिलीप बाबू धर्मशाला से शुरू होकर पटेल चौक तक गया।

मशाल जुलूस में जेडीयू के जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल, तारापुर विधायक राजीव सिंह, जेडीयू प्रदेश सचिव सौरभ निधि, जेडीयू महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पूनम देवी, जेडीयू युवा के जिला अध्यक्ष विक्की गुप्ता समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। लोगों ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में न केवल हिस्सा लिया, बल्कि भाजपा को हराने का प्रण भी लिया।

बाद में तारापुर विधायक राजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास का कार्य जोरों पर है। उन्होंने जाति आधारित गणना कराकर बिहार में इतिहास रचने का काम किया। अब ऐसी मांग अन्य राज्यों में भी उठने लगी है। बीजेपी इसे रोकने के लिए जो साजिश कर रही है, वह चलने वाली नहीं है। जनता अब उसकी साजिश को समझ चुकी है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने देशभर के विपक्ष को एक मंच पर लाकर बीजेपी की नींद उड़ा दी है। इंडिया गठबंधन बनाकर उन्होंने 2024 की लड़ाई को न केवल रोचक बना दिया, बल्कि एनडीए को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि लड़ेगा जेडीयू और जीतेगा इंडिया गठबंधन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *