Samrat attacks Tejashwi : सम्राट ने तेजस्वी को सदन में धो दिया, आंकड़ों के साथ जमकर सुनाया, कहा- पिता के पाप से कभी उबर नहीं पाएंगे आप

PATNA (MR) : बिहार विधानसभा के बजट सेशन का आज 15वां दिन था। एक बार फिर सदन के अंदर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच जमकर भिड़ंत हुआ। यह भिड़ंत बिहार विनियोग विधेयक और मांग अनुदान पर चर्चा के दौरान देखने को मिला। तेजस्वी यादव ने कुछ कटाक्ष और कुछ आरोप के साथ सियासी हमले किये। तेजस्वी ने उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया। जवाब में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज तेजस्वी को न केवल तेवर में जवाब दिया, बल्कि आंकड़ों के साथ उनकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने अपने धाराप्रवाह वक्तव्यों में दो टूक कहा कि 1990 से 2005 के बीच बिहार में कुछ नहीं हुआ। इस पीरियड में विकास का कोई भी काम नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के पाप से कभी उबर नहीं पाएंगे।

दरअसल, सम्राट चौधरी आज पूरी तैयारी के साथ सदन में आए थे और सरकारी आंकड़ों के साथ वे जवाब दे रहे थे। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ राजद के कार्यकाल पर भी हमला किया और आंकड़ों के साथ बताया कि बिहार में यदि कुछ विकास हुआ है तो वह 1990 के पहले हुआ है। उन्होंने तेजस्वी के उस कटाक्ष की भी पोल खोल दी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने 2005 के पहले PMCH होने की बात कही थी। सम्राट चौधरी ने कहा कि बेशक 2005 के पहले बिहार में PMCH था। PMCH के अलावा NMCH, DMCH सहित कई मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन सबके सब 1990 के पहले खुले थे। PMCH की स्थापना आज से 100 साल पहले 1925 में हुई थी। इसी तरह अन्य मेडिकल कॉलेजों में कुछ की स्थापना 1979 में तो कुछ की उससे पहले हुई है। उन्होंने कहा कि 1979 के बाद 2005 तक कोई मेडिकल कॉलेज नहीं बना। जब बिहार में NDA की सरकार बनी तो मेडिकल कॉलेजजों की भरमार हो गयी। पटना में AIIMS तक खुल गए और यही मैं कह रहा हूं कि 1990 से 2005 तक बिहार में कोई विकास का काम नहीं हुआ। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष कहां से आंकड़े लाता है, पता नहीं।

सम्राट चौधरी बोले- 1990 से 2005 तक बिहार में कोई विकास का काम नहीं हुआ। यही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कहते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष कहां से आंकड़े लाता है, पता नहीं।

सम्राट ने यह भी कहा कि मैंने लालू जी के साथ भी काम किया। उनके पास कोई विचारधारा नहीं है। तेजस्वी मुझसे पूछते हैं, कभी संघ कार्यालय गए थे। मैं पूछता हूं, आपके पिताजी जब BJP के साथ थे तो कितनी बार संघ कार्यालय गए थे। नागपुर के संघ कार्यालय जाएंगे तो आपकी किस्मत खुल जाएगी। वहां जाएंगे तो आपको घुसते ही ‘यादव निवास’ दिखेगा। वहां जाति की राजनीति नहीं होती है। आरएसएस कार्यालय में यादव निवास भी बना हुआ है। उन्होंने अपने कड़े तेवर में कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता के पाप से कभी उबर नहीं पाएंगे। वे यहीं पर नहीं रुके। उपमुख्यमंत्री ने बरसते हुए कहा कि लालू यादव जो कहते हैं, वह कभी नहीं करते हैं। लालू यादव कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा। लेकिन देख लीजिए कि रानी भी आयी, राजकुमार भी आए और राजकुमारी भी आयी। कोई नहीं रोक पाया। यही है लालू जी की विचारधारा। तेजस्वी मेरे भाई के समान हैं और बड़े बाप के बेटे हैं, इसलिए नेता विरोधी दल बनाए गए। लेकिन यह लोकतंत्र है, अब रानी के पेट से कभी राजा पैदा नहीं होगा।

तेजस्वी यादव की चुनौती पर सम्राट चौधरी ने कहा कि 2010 में जब लालू जी का पूरा परिवार हार गया था, उस समय भी सम्राट चौधरी जीत कर आया था। वह राजद के भरोसे नहीं जीत रहा था।

तेजस्वी के बजट के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के आरोपों को आड़े हाथों लेते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल के दौरान विकास के आंकड़ों का हवाला देते हुए जमकर सुनाया। सदन में सरकार की ओर से उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार का बजट कितने का आता था, सबको पता है। उसमें भी महज 23 प्रतिशत राशि ही खर्च होती थी, बाकी 87 प्रतिशत राशि लौट जाती थी। लेकिन जब बिहार में NDA की सरकार आयी तो बजट का 98 प्रतिशत तक राशि खर्च हो रही है। पिछले बजट में भी 88 प्रतिशत तक राशि खर्च हुई और उसके पहले 98 प्रतिशत। इस बार 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश हुआ है और इसमें भी 98 प्रतिशत से कम राशि खर्च नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी से जो खटारा बिहार मिला था, उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। लालू-राबड़ी के शासन में कभी भी विकास पर चर्चा नहीं होती थी, लेकिन नीतीश कुमार रात में भी कहते रहते हैं कि अमुक काम के फाइल को देखते रहिएगा। अपराध नियंत्रण पर बात करते हैं। अब अपराधी कट्टा दिखाएगा तो पुलिस उसे गोली मार देगी। अपराधियों को किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएग।

सम्राट चौधरी ने कहा कि आपको NDA ने 2005 में हराया, 2010 में हराया और 2014 में चार सीटों पर समेट कर रख दिया और आगे 2025 में भी हराएंगे।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि 2025 में बिहार की जनता एनडीए को आउट कर देगी। बीजेपी में दम है तो अकेले चुनाव लड़े। इस पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आपको 2005 में हराया, 2010 में हराया और 2014 में चार सीटों पर समेट कर रख दिया और आगे भी 2025 में हराएंगे। उन्होंने तेजस्वी का नाम लिये बगैर कहा कि जो व्यक्ति 4 साल की उम्र से घोटाला कर रहा है, वह आज हमलोगों को राजा हरिश्चंद्र बनकर ज्ञान दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री रहते हुए नौकरी देने का दावा करते हैं, जबकि इनके पास तो पावर ही नहीं था। ये तो पथ निर्माण मंत्री थे। न तो वित्त मंत्री और न ही शिक्षा मंत्री थे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं ये जानना चाहता हूं कि बिना मुख्यमंत्री की सहमति के विजय सिन्हा और मैं खुद एक भी लोगों को नौकरी नहीं दे सकते। हमलोग तो फिर भी दो हैं, तेजस्वी तो अकेले थे, इनके पास न तो वित्त विभाग था, न ही शिक्षा विभाग। वित्त मंत्री के पास तो फिर भी फाइल आती है। इनके पास तो वो भी नहीं आती थी। तब ये कहां से नौकरी देते थे। सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी लाख कोशिश कर लें, लेकिन अपने मां-बाप का पाप छुपा नहीं पाएंगे। वे इस दाग से जीवन भर उबर नहीं पाएंगे।