Bihar Board 12th Result 2025: तीनों संकाय में बटियों ने मारी बाजी, साइंस टॉपर प्रिया ने ये कहा…

PATNA (RAJESH THAKUR) : बिहार बोर्ड ने एक बार फिर रिकॉर्ड समय में इंटरमीडिएट के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया। तीनों संकाय आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में बेटियों ने टॉप किया। हालांकि आर्ट्स में दो स्टूडेंट्स टॉपर बने हैं। आज मंगलवार को बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के निदेशक आनंद किशोर ने अपने निर्धारित समय पर इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया।

आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी के साथ शाकिब शाह भी टॉपर बने हैं। दोनों को 473अंक आए हैं। वहीं साइंस में पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंक लाकर टॉप किया है, जबकि वैशाली की रौशनी कुमारी ने कॉमर्स संकाय में टॉप किया है। रौशनी को 475 अंक आए हैं।

इधर, साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल ने मीडिया को बताया कि उसे तो पहले भरोसा ही नहीं हुआ था कि उसने टॉप किया है। उन्होंने बताया कि जिस समय उसके टॉप करने की सूचना फोन पर मिली, उस समय वह बाजार में थी। पहले लगा कि कोई मजाक कर रहा है। हमने तो फोन करने वाले को यह भी कह दिया कि कोई दूसरी प्रिया होगी। बाद में फोन करने वाले ने भरोसा दिलाया, तब जाकर विश्वास हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी मेहनत में सबसे अधिक दीदी और पिताजी का सपोर्ट मिला। दीदी मुझे रातभर बैठाकर पढ़ाती थीं। पिताजी का भी कदम-कदम पर सपोर्ट मिला।

‘मैंने पढ़ाई के लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया था। जब समय मिलता, पढ़ लेती थी। मेरी पढ़ाई में पिताजी, दीदी समेत शिक्षकों का काफी सपोर्ट मिला : प्रिया’

उन्होंने बताया कि पढ़ाई को लेकर स्कूल के शिक्षकों ने हमेशा सपोर्ट किया। पढ़ाई के लिए हमने कोई समय निर्धारित नहीं किया था। जब समय मिलता था, पढ़ लेती थी। उन्होंने कहा कि तैयारी से ज्यादा हमने लिखने पर खुद को केंद्रित किया। बता दें कि इस साल 12.80 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, उनमें से 11 लाख 7,330 छात्र पास हुए हैं। यानी इस बार के रिजल्ट का परसेंटेज 86.5 रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 0.71 परसेंट कम है। 2024 में 87.21 परसेंट स्टूडेंट्स सफल हुए थे।