Vidyavahini Bihar App: बिहार में अब घर बैठे पढ़ सकेंगे पहली से 12 कक्षा तक के बच्चे, किताबें भी मिलेंगी ऐप पर

PATNA (MR)। अब सबकुछ आॅनलाइन होता जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया। अब बिहार के सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यावाहिनी बिहार एप (Vidyavahini Bihar App) लांच किया गया है। इस पर कक्षा एक से 12वीं तक की किताबों के साथ नोट्स भी उपलब्‍ध रहेगा। इससे बच्‍चे घर बैठे ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। विद्यावाहिनी ऐप पर चैप्‍टरवाइज नोट्स भी दिए गए हैं।

बिहार में कक्षा एक से 12वीं तक के पौने दो करोड़ बच्‍चों को विद्यावाहिनी बिहार ऐप से फायदा होगा

दरअसल, कहा गया है कि आवश्‍यकता आविष्‍कार की जननी है। कोरोना काल और लॉकडाउन के इस दौर में स्‍कूल-कॉलेज से लेकर कोचिंग तक बंद पड़े हैं। दूरदर्शन पर पढ़ाई की व्‍यवस्‍था की गई, लेकिन जरूरत के अनुसार वह नाकाफी थी। ऐसे में घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया गया और अब विद्यावाहिनी बिहार ऐप सबके सामने है। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन वर्मा ने इसे लांच किया।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह की मानें तो बिहार में कक्षा एक से 12वीं तक के पौने दो करोड़ बच्‍चों को इससे फायदा होगा। हर विषय में एक-एक चैप्टर के हिसाब से स्‍टडी मैटेरियल्‍स दिए गए हैं। इससे स्‍टूडेंट्स को पढ़ाई में आसानी होगी।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम की वेबसाइट bstbpc.gov.in) और runlive.in पर दी गई लिंक पर जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *