JEHANABAD (MR) : जहानाबाद जिला कला एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में बिहार सरकार के विशेष सचिव और कवि-मोटिवेटेर दिलीप कुमार की अद्यतन प्रकाशित पुस्तक अप्प दीपो भव पर चर्चा का आयोजन जहानाबाद में किया गया। इसमें बिहार मिलिट्री पुलिस 14 के पुलिस उपाधीक्षक प्रभात भूषण श्रीवास्तव, शेखपुरा के सीजेएम राकेश कुमार रजक, जहानाबाद कालेज जहानाबाद के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ रवि शंकर शर्मा, अनिल कुमार फतेहपुरी, डॉ गुलाम असदक आदि ने भाग लिया। 

गोष्ठी में वक्ताओं ने हिंदी के विख्यात कवि डॉ हरिवंश राय बच्चन का उनके जन्म  दिन पर शब्दांजलि अर्पित की। अपनी पुस्तक के बारे में लेखक दिलीप कुमार ने कहा कि पुस्तक अप्प दीपो भव एक मोटिवेशनल किताब है, जो इंसटेंट रीडिंग के उद्देश्य से लिखी गई है। 50 अध्यायों में विभक्त इस पुस्तक में जीवन जीने की कला, जीवन में जीत हासिल करने की कला और खुशहाली के सूत्रों को कम शब्दों में बेहतर तरीके से पिरोया गया है। 

उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए सबको चलना होगा और किसी ने रास्ते पर चलने से पहले उस रास्ते को आलोकित करने के लिए खुद ही जलना होगा। सद्गुरु और शिक्षक रास्ता बता सकते हैं, लेकिन उन रास्तों पर चलने का काम व्यक्ति को स्वयं करना होता है। जीवन में कई बार ऐसी परिस्थिति भी आती है जब रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं होता। उस परिस्थिति में अपने अनुभवों की रोशनी में नया रास्ता बनाते हुए व्यक्ति को आगे बढ़ना होता है। तमाम प्रकार की मुश्किलों का सामना करते हुए भी जो लोग आगे बढ़ते हैं, वह जीवन में कामयाब होते हैं। 

साहित्यिक गोष्ठी में प्रशांत भूषण श्रीवास्तव डॉ रवि शंकर शर्मा अनिल कुमार फतेहपुरी आदि ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दिलीप कुमार जहानाबाद जिले के साहित्यिक रत्न हैं। उनकी कविताओं का पहला संग्रह अप डाउन में फंसी जिंदगी काफी चर्चित रहा था और उसे रेल मंत्रालय का अखिल भारतीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान भी प्रदान किया गया था। 

उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार की कविताओं का दूसरा संग्रह लॉकडाउन में फांसी जिंदगी और टोक्यो ओलंपिक पर आधारित पुस्तक टोक्यो ओलंपिक की प्रेरक कहानियां भी प्रकाशित हो चुकी हैं। ऐसी साहित्यिक प्रतिभा को प्राप्त करके जहानाबाद जिला धन्य-धन्य है। उन्होंने कामना की कि दिलीप कुमार साहित्य के क्षेत्र में सृजनशीलता के नए प्रतिमान गढें। लेखनी के माध्यम से समाज को रौशनी दिखाएं और जहानाबाद जिले को भी रौशन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here