KOTA (CENTRAL DESK) : राजस्थान (Rajasthan के कोटा (Kota) में भाजपा की बल्ले-बल्ले रही। जनता ने खुलकर बीजेपी (BJP) के पक्ष में वोट दिया। राजस्थान पंचायत चुनाव 2021 (Rajasthan Panchayat Chunav 2021) में गांव की सरकार के लिए जनता ने कोटा जिला में बीजेपी पर भरोसा जताया है। यहां 21 दिसंबर को मतगणना हुई है। 

कोटा जिले की 5 पंचायत समितियों की 91 में से 46 सीटें बीजेपी के खाते में गई है। साल 2015 में हुए चुनाव में भी बीजेपी ने 46 सीटें जीती थी। बीजेपी ने खैराबाद व सांगोद में लगातार दूसरी बार ग्राम प्रधान की सीट पर कब्जा जमाया है, जबकि सुल्तानपुर पंचायत समिति कांग्रेस से छीनी है। बीजेपी को 3 पंचायत समिति में बहुमत मिली है। 

राजस्थान पंचायत चुनाव में कांग्रेस को पिछले बार के मुकाबले 6 सीटों का नुकसान हुआ है। इस बार कांग्रेस को 39 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। साल 2015 के चुनाव में कांग्रेस ने 45 सीटें जीती थी। साथ ही 3 पंचायत समितियों में इटावा, लाडपुरा व सुल्तानपुर में प्रधान की सीट पर कब्जा जमाया था। इस बार के चुनाव में केवल लाडपुरा पंचायत समिति में प्रधान की सीट पर कब्जा बरकरार रख पाई है। इस बार 6 निर्दलीय जीत कर जनप्रतिनिधि बने हैं।

खैराबाद : खैराबाद पंचायत समिति में जिला परिषद के 5 वार्ड आते हैं। इनमें से बीजेपी ने 4 वार्डों में कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया है। कांग्रेस के खाते में केवल 1 सीट गई है। यहां वार्ड 5, 6, 7 व 9 में बीजेपी प्रत्याशी जीते हैं। वार्ड 8 से कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए। इसी तरह, खैराबाद पंचायत समिति के 23 वार्डो में से 14 सीटों पर जीत हासिल करके बीजेपी ने प्रधान की सीट पर कब्जा जमाया है।

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर पंचायत समिति में जिला परिषद के 5 वार्ड आते हैं। इन 5 वार्डो में से कांग्रेस केवल 2 ही वार्डो में जीत पाई है। इनमें भी एक वार्ड (15) से बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने से कांग्रेस को निर्विरोध जीत मिली। बाकी के 4 वार्डो में हुई काउंटिंग में 3 बीजेपी के खाते में गई। वार्ड 21, 22 व 23 में बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई। वार्ड 14 में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहा, जबकि सुल्तानपुर पंचायत समिति की 17 मेंसे 9 सीट बीजेपी ने जीती, कांग्रेस को 6 सीटों पर ही सफलता मिली। 2 में निर्दलियों ने बाजी मारी। 

लाडपुरा : लाडपुरा पंचायत समिति में जिला परिषद के 4 वार्ड आते हैं। यहां मुकाबला बराबरी का रहा है। कांग्रेस व बीजेपी ने 2-2 वार्ड में जीत हासिल की है। बीजेपी को वार्ड 1 व 2 में जीत मिली है। कांग्रेस ने वार्ड 3 व 4 में जीत हासिल की। लाडपुरा पंचायत समिति के 15 में से 10 वार्ड जीतकर कांग्रेस ने प्रधान की सीट पर दुबारा कब्जा जमाया।

सांगोद : सांगोद पंचायत समिति में जिला परिषद के 4 वार्ड आते हैं। यहां बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस केवल 1 सीट जीत पाई है। बीजेपी को वार्ड 11, 12 व 13 में जीत मिली है। कांग्रेस ने वार्ड 10 में जीत हासिल की, जबकि सांगोद पंचायत समिति की 19 सीटों में से 13 पर बीजेपी ने जीत हासिल कर प्रधान की सीट पर कब्जा जमाया। कांग्रेस के खाते में 6 सीटें ही आयीं हैं।

इटावा : इटावा पंचायत समिति में जिला परिषद के 5 वार्ड आते हैं। इन 5 वार्डो में से कांग्रेस ने 4 वार्डो में बाजी मारी है। बीजेपी के खाते में केवल 1 सीट आई है। यहां वार्ड 16, 18, 19 व 20 में कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। वार्ड 17 से बीजेपी प्रत्याशी विजयी हुए। इसी तरह, इटावा पंचायत की 17 सीटों में से 8 में कांग्रेस को जीत मिली है। 7 सीट बीजेपी के खाते में गई है। 2 निर्दलीय चुनाव जीते हैं। सूत्रों की मानें तो निर्दलीय की मदद से बीजेपी यहां प्रधान की सीट पर कब्जा जमा सकती है।

Previous articleसर्दी की ‘गर्मी’ : गांवों में भी अब गांती-बोरसी के नहीं रहे अच्छे दिन, बस रह गयी अदरक वाली चाय
Next articleNational Mathematics Day : सूर्योदय से सूर्यास्त तक में है गणित का जादू, इससे डरें नहीं; गेम की तरह लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here