पटना (एडमिन)। बिहार वाला गमछा। एक बार फिर छा गया है। इस बार यह गमछा बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार इरफान खान को लेकर छा गया है। इरफान ने फिल्म पान सिंह तोमर में गमछे को ओढ़ रखा था। खास बात कि इस फिल्म की जब शूटिंग चल रही थी तो सेट पर बिहार के कलाकार रविभूषण भी थे। रविभूषण ने भी इस बिहार वाले गमछे को ओढ़ रखा था। पुरस्कृत उपन्यास डार्क हाउस के लेखक नीलोत्पल मृणाल ने भी इरफान के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो में गमछा ओढ़े अभिनेता इरफान मंच पर नीलोत्पल मृणाल के साथ खड़े हैं। बता दें कि लॉकडाउन के पहले फेज के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्र के नाम संबोधन के समय गमछा ओढ़े हुए थे और गमछे की वकालत भी की थी।

दरअसल, बॉलीवुड कलाकार इरफान का बुधवार को निधन हो गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का तांता लगा रहा। इरफान ने काफी चर्चित फिल्म पान सिंह तोमर में जबर्दस्त रोल किया था। इस फिल्म में वे कई जगहों पर गमछा ओढ़े हुए थे। यहां तक कि सेट पर भी उन्होंने गमछे को ओढ़ रखा था। उस सेट पर बिहार के पूर्णिया निवासी रविभूषण भी मौजूद थे। उस फिल्म में रविभूषण भी सहकलाकार के रूप में काम किया था। पान सिंह तोमर वाले गमछाधारी इरफान का फोटो वायरल हो रहा है।

फिल्म पान सिंह तोमर में इरफान खान के साथ काम करने वाले बिहार के लाडले रविभूषण कहते हैं कि इरफान का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। इसी ​फिल्म के साथ रवि ने बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने कहा कि इरफान के निधन से हमें सदमा लगा है। उधर, सोशल मीडिया पर लेखक नीलोत्पल मृणाल ने भी गमछा वाला फोटो शेयर करते हुए इरफान को श्रद्धांजलि दी। खास बात कि पिछले दिनों बिहार वाले इस गमछे को लेकर उन्होंने अभियान भी चलाया था। यह अभियान भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। दरअसल, नीलोत्पल मृणाल लॉकडाउन के पहले दिल्ली के एक होटल में गमछा ओढ़े हुए चले गए थे। इस पर होटल वालों ने उन पर कमेंट किया था। नीलोत्पल मृणाल ने इरफान को याद करते हुए लिखा- ‘तेरे नाम का गीत रंगमंच गाता रहेगा, कोई मंच हो ये गमछा लहराता रहेगा’

Previous articleप्रखंड-प्रखंड में बनेगा क्वारंटाइन कैंप… कोरोना संकट से निजात को मुखिया को मिली बड़ी जिम्मेवारी
Next articleओलावृष्टि-आंधी-पानी से पीड़ित किसानों के लिए 578 करोड़ की राशि स्‍वीकृत, बोले सुशील मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here