AURANGABAD (MR)। बिहार के औरंगाबाद स्थित मदनपुर प्रखंड में भी लॉक​डाउन पीरिएड में मुखिया व उनके प्रतिनिधि काफी एक्टिव हैं। गुरुवार 28 मई को बेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने पतेया गांव में गांव वालों के बीच साबुन व मास्क का वितरण किया।

बता दें कि नीतीश सरकार ने पिछले दिनों ही आदेश दे रखा है कि सभी पंचायतों में हर घर मास्क व साबुन का वितरण किया जाएगा। आदेश में कहा गया था कि हर परिवार को चार मास्क और एक साबुन दिया जाएगा। इसी के तहत मुखिया व उनके प्रतिनिधि मास्क व साबुन बांट रहे हैं। इसमें वार्ड सदस्यों की भी मदद लेने को कहा गया है।

बेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पंचायत के विभिन्न गांवों में करीब 5000 से ज्यादा मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि पतेया के अलावा घोरहत, नथु बिगहा, रूनिया सहित पंचायत के विभिन्न गांवों में लोगों को मास्क-साबुन दिए गए।

उन्होंने लोगों को बताया कि साबुन से बार-बार हाथ धोएं तथा कम से कम 20 सेकेंड तक हाथों को धोएं। वहीं सभी लोग अपने घरों में ही रहें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। फीजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सजगता से ही इस बीमारी को हराया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here